21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: जमुई में तीन मिनट में ही सभा को क्यों खत्म कर दिए तेजस्वी यादव? जानिए वजह

Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव अभियान की रफ्तार बढ़ा दी है. जमुई में सिर्फ 3 मिनट की सभा कर उन्होंने साफ संकेत दिया कि उनका फोकस लंबी भाषणबाजी नहीं, बल्कि तेज गति से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने पर है.

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के बीच महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने चुनावी प्रचार का नया रफ्तार मॉडल पेश किया. जमुई में हुई उनकी सभा सिर्फ 3 मिनट की रही, लेकिन उतने समय में उन्होंने भीड़ से वह सब कह दिया, जिसे वे पूरा संदेश मानते हैं. तेजस्वी ने मंच पर पहुंचते ही कहा, “सरकार बदलिए, हम नौकरी देने जा रहे हैं. लालटेन जलाइए, हम आपके बीच फिर सरकार बनाकर लौटेंगे.”

तेजस्वी का हेलिकॉप्टर लैंड होते ही क्या हुआ?

तेजस्वी का हेलिकॉप्टर लैंड होते ही जमुई में माहौल गर्म हो गया. भीड़ में “बिहार का मुख्यमंत्री कौन? तेजस्वी यादव” और “बिहार मांगे परिवर्तन” जैसे नारे गूंजने लगे. मंच तक पहुंचने के बाद तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी को माला पहनाई, जनता से समर्थन की अपील की और अगले कार्यक्रम की ओर रवाना हो गए.

तेजस्वी की आज 20 जनसभा

तेजस्वी का शनिवार को 20 जनसभाओं का कार्यक्रम है, जबकि शुक्रवार को उन्होंने 17 सभाएं कीं. उनका पूरा प्रचार अब तेज़ हवाई मूवमेंट और छोटी, सीधे बिंदु पर कही गई सभाओं पर टिका है. हर सभा में वे लगभग 5 मिनट बोलते हैं और फिर तुरंत आगे बढ़ जाते हैं. उनके साथ हर जगह गाड़ी और हैलीपैड की तैनाती रहती है.

बूथों पर सतर्क रहने की अपील

अररिया की सभा में तेजस्वी ने मतदाताओं को बूथों पर सतर्क रहने की सलाह दी थी. उन्होंने दावा किया कि “ये लोग वोटिंग स्लो करवा देते हैं, कहते हैं EVM खराब है. ये चाहते हैं कि वोट कम पड़े, लेकिन आप खड़े रहिए, डटकर वोट डालिए.” उन्होंने कहा कि बीजेपी और RSS के खिलाफ लड़ाई सीधी है. इनकी ए टीम, बी टीम सब मौजूद है. आपको सिर्फ एक काम करना है, लालटेन जलाए रखिए.

मुद्दों की सीधी लड़ाई

तेजस्वी ने बेरोजगारी, महंगाई और सरकारी नौकरियों को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया. उनका कहना है कि “जनता फैसला कर चुकी है, बस मतदान के दिन बंटना मत.” तेजस्वी के इस तेज प्रचार मॉडल पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. विरोधी इसे जल्दबाजी बताते हैं, तो समर्थक इसे चुनावी रणनीति का “टाइम-सेवर फार्मूला” कह रहे हैं.

Also Read: Bihar Elections 2025: कभी बैलगाड़ी से चलते थे नेता, अब 23 हेलिकॉप्टर से हो रहा चुनाव प्रचार, रोज खर्च हो रहे 2.5 करोड़

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel