16.1 C
Ranchi

चनपटिया विधानसभा चुनाव 2025 (Chanpatia Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Abhishek Ranjan Won INC 80,554
Uma Kant Singh Lost BJP 79,726
Manish Kashyap Lost Jan Suraaj Party 34,401
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Umakant Singh Won BJP 83,828
Abhishek Ranjan Lost INC 70,359
Tripurari Kr. Tiwari @ Manish kasyap Lost IND 9,239
Santosh Kumar Gupta Lost RLSP 3,526
Sheshnath Bharti Lost IND 1,375
Ramayan Yadav Lost IND 938
Munna Singh Lost IND 875
Ravisagar Bharati Lost ASPKR 730
Shekh Firoz Lost VCSMP 690
Om Prakash Jaiswal Lost IND 346
Bipin Nath Tiwari Alias Bipin Tiwari Lost LAJSP 339
Sanjay Ram Lost PSS 322
Rajeev Ranjan Lost TPLRSP 297
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRAKASH RAI Won BJP 61,304
N. N. SAHI Lost JD(U) 60,840
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
CHANDRA MOHAN RAI Won BJP 44,835
EJAJ HUSSAIN Lost BSP 21,423

चनपटिया विधानसभा चुनाव परिणाम

चनपटिया विधानसभा सीट पर ब्राह्मण और यादव वोटरों का दबदबा है. मुस्लिम वोटरों की भी अच्छी संख्या हैं, वहीं, भूमिहार और कोइरी भी निर्णायक भूमिका में हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.राजनीतिक दलों के बीच इसको लेकर मंथन भी चल रहा है.पार्टी कार्यालयों में सुबह से लेकर शाम तक बैठकों का दौर चल रहा है. लेकिन, इन सब के बीच पश्चिमी चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस सीट पर पिछले 25 वर्षो से बीजेपी का कब्जा है. 2015 में इस सीट पर बीजेपी और जेडीयू (JDU) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश राय ने जेडीयू के एनएन सैनी को महज 464 वोट से हराया था. जबकि 2010 में बीजेपी के चंद्रमहोन राय ने बीएसपी के एजाज हुसैन को 23 हजार से ज्यादा वोट से हराया. जीत का यह सिलसिला वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी चला. 2020 में भारतीय जनता पार्टी के उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 13469 वोटों के मार्जिन से हराया था.

कांग्रेस की सीट पर बीजेपी का कब्जा

पश्चिमी चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट पर पिछले 20 साल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का विजयी पताका लहरा रहा है. 2015 में इस सीट पर बीजेपी और जेडीयू (JDU) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश राय ने जेडीयू के एनएन सैनी को महज 464 वोट से हराया था.2010 में बीजेपी के चंद्रमहोन राय ने बीएसपी के एजाज हुसैन को 23 हजार से ज्यादा वोट से हराया था. 2025 में एक बार फिर इस सीट पर रोचक मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

चनपटिया (Chanpatia) से भाजपा लगातार 6 चुनाव जीत चुकी है

चनपटिया विधानसभा सीट पहले बेतिया लोकसभा का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद सीट में बदलाव हुआ और इसे पश्चिमी चंपारण संसदीय सीट में अंतर्गत शामिल कर लिया गया. साल 1957 से इस सीट पर चुनाव हो रहे हैं. पहले चुनाव में कांग्रेस की केतकी देवी जीतने में सफल रही थीं. 1962 और 1967 में लगातार दो बार प्रमोद मिश्रा कांग्रेस की टिकट पर यहां से जीते थे. 1990 से पहले तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा था, लेकिन बाद में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया यहां से 1980, 1985 और 1995 में जीतने में कामयाब रही. साल 2000 के विधानसभा चुनाव से बीजेपी ने जीत का जो सिलसिला शुरू किया वह अब तक जारी है. भाजपा यहां से लगातार 6 चुनाव जीत चुकी है.

जातीय समीकरण

जातीय समीकरण इस सीट पर ब्राह्मण और यादव वोटरों का दबदबा माना जाता है. मुस्लिम वोटरों की भी अच्छी संख्या हैं, वहीं, भूमिहार और कोइरी भी निर्णायक भूमिका में हैं. 2010 की तुलना में 2015 में वोटिंग 8 प्रतिशत बढ़ा था. पिछले चुनाव में 63.8% वोटिंग हुई थी, जबकि 2010 में 55.7% मतदान हुआ था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel