16.1 C
Ranchi

बिस्फी विधानसभा चुनाव 2025 (Bisfi Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Asif Ahmad Won RJD 100,771
Haribhushan Thakur Bachol Lost BJP 92,664
SANJAY KUMAR MISHRA Lost Jan Suraaj Party 3,124
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
HARIBHUSHAN THAKUR "BACHOL" Won BJP 86,787
Da. FAIYAZ AHMAD Lost RJD 76,505
MAHESHWAR PRASAD CHAUDHARY Lost IND 2,416
RAJ KUMAR MUKHIYA Lost IND 2,176
PUSHPAM PRIYA Lost TPLRSP 1,523
TAUKIR Lost NCP 1,520
ABADHESH KUMAR Lost JTLP 1,469
INDRAJEET MAHTO Lost IND 967
MANISH KUMAR Lost IND 881
MD AUSAF Lost SJDD 776
BHARAT PASWAN Lost IND 618
ASHOK KUMAR ROY Lost IND 352
ARVIND KUMAR MISHRA Lost IND 264
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
FAIYAZ AHMAD Won RJD 70,975
MANOJ KUMAR YADAV (BHOJ PANDAUL) Lost BLSP 35,650
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. FAIYAJ AHMAD Won RJD 47,169
HARI BHUSHAN THAKUR Lost JD(U) 37,668

बिस्फी विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 35 बिस्फी सीट पर भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के फैयाज अहमद को हराया था. हरिभूषण ठाकुर को कुल 86298 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फैयाज अहमद को 75829 वोट मिले. बिस्फी विधानसभा में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. यहां से राजद ने एक बार फिर वर्तमान विधायक डॉ फैयाज अहमद पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं, भाजपा ने पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल को चुनाव मैदान में उतारा था. इनके अलावा, प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया भी चुनाव मैदान में थीं.

मुस्लिम बहुल है यह क्षेत्र

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े फैयाज अहमद ने 70975 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रालोसपा के मनोज कुमार यादव भोज पंडोल को 35650 वोट मिले थे. हार का अंतर 35325 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के डॉ फैयाज अहमद विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के हरि भूषण ठाकुर को हराया था. डॉ फैयाज अहमद को 47169 मत मिले थे. वहीं, हरि भूषण ठाकुर को 37668 वोट. हार का अंतर 9501 वोटों का था.

वामपंथियों की रही है सीट

इस सीट पर 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता आरके पूर्बे को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नूरिद्दीन को हराया था. इसके बाद 1969 के चुनाव में भी आरके पूर्बे ही जीते और 1967 से 2000 तक यह सीट कांग्रेस और सीपीआई के कब्जे में आती-जाती रही. इस सीट पर ब्राह्मण वोटरों की संख्या सबसे अच्छी है. हालांकि मुस्लिम मतदाता भी यहां हार-जीत में निर्णायक साबित होते हैं. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यहां कुल वोटर 3.16 लाख हैं, जिनमें पुरुष वोटरः 1.64 लाख (51.8%) और महिला वोटर 1.52 लाख (48.1%) हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel