बिस्फी विधानसभा चुनाव 2025 (Bisfi Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 35 बिस्फी सीट पर भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के फैयाज अहमद को हराया था. हरिभूषण ठाकुर को कुल 86298 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फैयाज अहमद को 75829 वोट मिले. बिस्फी विधानसभा में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. यहां से राजद ने एक बार फिर वर्तमान विधायक डॉ फैयाज अहमद पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं, भाजपा ने पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल को चुनाव मैदान में उतारा था. इनके अलावा, प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया भी चुनाव मैदान में थीं.
मुस्लिम बहुल है यह क्षेत्र
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े फैयाज अहमद ने 70975 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रालोसपा के मनोज कुमार यादव भोज पंडोल को 35650 वोट मिले थे. हार का अंतर 35325 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के डॉ फैयाज अहमद विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के हरि भूषण ठाकुर को हराया था. डॉ फैयाज अहमद को 47169 मत मिले थे. वहीं, हरि भूषण ठाकुर को 37668 वोट. हार का अंतर 9501 वोटों का था.
वामपंथियों की रही है सीट
इस सीट पर 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता आरके पूर्बे को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नूरिद्दीन को हराया था. इसके बाद 1969 के चुनाव में भी आरके पूर्बे ही जीते और 1967 से 2000 तक यह सीट कांग्रेस और सीपीआई के कब्जे में आती-जाती रही. इस सीट पर ब्राह्मण वोटरों की संख्या सबसे अच्छी है. हालांकि मुस्लिम मतदाता भी यहां हार-जीत में निर्णायक साबित होते हैं. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यहां कुल वोटर 3.16 लाख हैं, जिनमें पुरुष वोटरः 1.64 लाख (51.8%) और महिला वोटर 1.52 लाख (48.1%) हैं.