Madhubani News : बिस्फी. विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी, नूरचक, भैरवा, रघौली, चहुटा, नरसाम सहित गई गांव का भ्रमण किया. लोगों का हालचाल जाना. वहीं कई मांगलिक और आध्यात्मिक कार्यों में भी भाग लिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर संगठन को मजबूत करने की बात कही. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में देश व राज्य विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. लोगों के साथ जनसंवाद कर रहे विधायक ने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से समाज के सभी वर्गों में खुशी की लहर है. भाजपा एक बार फिर से बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. एनडीए पूरी तरह एकजुट है. कहा कि हर घर नल जल योजना, पीएम आवास, शौचालय, सड़क, पुल, पुलिया, हवाई अड्डा, दरभंगा एम्स, मखाना बोर्ड का निर्माण आदि विकास काम तेजी से हो रहा हैं. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता राजकिशोर मिश्र बुलेट, जिलाा उपाध्यक्ष रामशकल यादव, जिला मंत्री सुशील साहनी मंडल अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, सुभाष चंद्र झा कन्हाई चंद्र झा सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है