16.1 C
Ranchi

रानीगंज विधानसभा चुनाव 2025 (Raniganj Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Avinash Mangalam Won RJD 85,929
Achmit Rishidev Lost JDU 70,467
Krityanand Ram Lost Jan Suraaj Party 2,011
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ACHMIT RISHIDEV Won JD(U) 81,901
AVINASH MANGLAM Lost RJD 79,597
PARMANAND RISHIDEO Lost LJP 5,038
SUNIL PASWAN Lost JAPL 2,922
SHANKAR BRAHAMCHARI Lost IND 2,467
ROSHAN DEVI Lost AIMIM 2,412
KALO PASWAN Lost IND 1,943
FUDDAN PASWAN Lost RJBP 1,349
RENU KUMARI Lost AMJNMTP 745
VIRENDER RISHIDEO Lost BLRP 569
BALKRISHN RAJ CHOUDHARY Lost APADP 565
LAKSHMI RISHI Lost BMF 555
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ACHMIT RISHIDEV Won JD(U) 77,717
RAMJI DAS RISHIDEV Lost BJP 62,787
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PARMANAND RISHIDEO Won BJP 65,111
SHANTI DEVI Lost RJD 41,458

रानीगंज विधानसभा चुनाव परिणाम

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र, जो बिहार के अररिया जिले में स्थित है, ने पिछले कुछ वर्षों में राजनीति के महत्वपूर्ण बदलावों को देखा है. यहां के चुनावी इतिहास में 2010 से 2020 तक की घटनाएं उल्लेखनीय रही हैं. इस क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है.

2020 रानीगंज विधानसभा चुनाव

2020 के विधानसभा चुनाव में अचमित ऋषिदेव (जेडीयू) ने अविनाश मंगला (आरजेडी) को 2,304 वोटों के मामूली अंतर से हराया. इस बार जेडीयू की जीत ने महागठबंधन की उम्मीदों को तोड़ा. यह चुनाव एक बार फिर से जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार को हराया और अपनी राजनीतिक ताकत को बनाए रखा.

2015 रानीगंज विधानसभा चुनाव

2015 के विधानसभा चुनाव में रानीगंज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. इस बार अचमित ऋषिदेव (जेडीयू) ने भाजपा के रामजी दास ऋषिदेव को 14,930 वोटों के अंतर से हराया. अचमित ऋषिदेव ने कुल 77,717 वोट हासिल किए, जो 48.2% वोट शेयर था. यह चुनाव जेडीयू के लिए एक महत्वपूर्ण जीत थी, जिसमें उन्होंने भाजपा को हराकर इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की.

2010 रानीगंज विधानसभा चुनाव

2010 के विधानसभा चुनाव में परमानंद ऋषिदेव (भा.ज.पा.) ने अपने प्रतिद्वंद्वी शांति देवी (आरजेडी) को 23,653 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की. परमानंद ऋषिदेव ने इस सीट पर भाजपा का दबदबा कायम रखा, जिसमें उन्होंने कुल 65,111 वोट हासिल किए. यह चुनाव भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि उन्होंने रानीगंज में अपनी पकड़ मजबूत की थी. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 2010 से 2020 तक का चुनावी इतिहास कई बदलावों और कड़ी प्रतिस्पर्धाओं का गवाह रहा है. भाजपा से जेडीयू तक का यह सफर इस क्षेत्र की राजनीति को परिभाषित करता है. आने वाले चुनावों में रानीगंज की राजनीतिक दिशा पर सबकी नजरें रहेंगी.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel