बरौली विधानसभा चुनाव 2025 (Barauli Assembly Election 2025)
बरौली विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह गोपालगंज जिले में स्थित है और गोपालगंज संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से महत्वपूर्ण सीट है.
बरौली विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 36,665 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार 12.22% है. बरौली विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 3,120 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार 1.04% है. वहीं मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार बरौली विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 66,610 है, जो लगभग 22.2% है. बरौली विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 268,539 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 89.5% है. बरौली विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 31,505 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.5% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार बरौली विधानसभा के कुल मतदाता 300044 थे. 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार बरौली विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या 430 थी.
2020 में बरौली विधानसभा (Barauli Assembly Election) सीट पर बीजेपी का रहा कब्जा
बरौली विधानसभा सीट पर 2020 में मुकाबला टक्कर का देखने को मिला था. बरौली विधानसभा सीट पर 2020 में आरजेडी ने रियाजुल हक को उम्मीदवार बनाया था. वहीं बीजेपी ने राम प्रवेश राय को टिकट दिया था. यहां 58.18 फीसदी मतदान हुआ. बरौली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के रामप्रवेश राय को 81426 वोट मिला था. वहीं आरजेडी के रियाज को 66933 वोट हासिल हुए.
2015 बरौली विधानसभा में आरजेडी के नेमतुल्लाह जीतकर बने थे विधायक(Barauli Vidhan Sabha)
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बरौली विधानसभा सीट पर मुकाबला टक्कर का देखने को मिला था. 2015 में इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेमतुल्लाह जीते थे. आरजेडी के नेमतुल्लाह इस सीट से 504 वोटों से विजेता बने थे. वहीं 2015 में इस सीट पर बीजेपी ने कुछ ही वोटों से हार गई थी. बतादें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेमतुल्लाह को इस सीट से 61690 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के राम प्रवेश राय को 61186 वोट हासिल हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां मतदान 59.24% था. 2015 में बीजेपी को 40.12% और आरजेडी को 40.45% वोट मिले थे.