16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावबाबूबरही

बाबूबरही विधानसभा चुनाव 2025 (Babubarhi Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Mina Kumari Won JDU 98,221
Arun Kumar Singh Lost RJD 80,653
Alok Kumar Yadav Lost Jan Suraaj Party 7,740
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MINA KUMARI Won JD(U) 77,367
UMAKANT YADAV Lost RJD 65,879
MAHENDRA PRASAD SINGH Lost RLSP 11,759
AMAR NATH PRASAD Lost LJP 9,818
SHIV NANDAN MANDAL Lost VPI 3,653
MAHA NARAYAN ROY Lost IND 3,492
SHALINI KUMARI Lost TPLRSP 3,413
MANOJ JHA Lost SAP 2,941
VISHWANATH ROY Lost BRRTD 2,242
VIDYA SAGAR MANDAL Lost JGHTP 1,954
ANIL KUMAR YADAV Lost RPPRINAT 1,634
RAJ KUMAR SINGH Lost JAPL 1,504
RAMA SAHNI Lost BRCTP 915
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KAPIL DEO KAMAT Won JD(U) 61,486
BINOD KUMAR SINGH Lost LJP 41,219
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
UMA KANT YADAV Won RJD 51,772
KAPILDEB KAMAT Lost JD(U) 46,859

बाबूबरही विधानसभा चुनाव परिणाम

बाबूबरही विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के मतदाता लगभग 157 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.05% है. बाबूबरही विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 35,517 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 11.3% है. बाबूबरही विधानसभा में ग्रामीण मतदाता लगभग 314,309 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.

31 हजार से अधिक मतदाता

2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार बाबूबरही विधानसभा के कुल मतदाता – 314309 और मतदान केंद्रों की संख्या – 447 थी . 2024 के संसद चुनाव के अनुसार बाबूबरही विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 338 थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में बाबूबरही विधानसभा के मतदाता मतदान – 61.01% , 2019 के संसद चुनाव में बाबूबरही विधानसभा के मतदाता मतदान – 59.42% और 2015 के विधानसभा चुनाव में बाबूबरही विधानसभा के मतदाता मतदान – 57.77% हुआ था.

जदयू का कब्जा

2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 34 बाबूबरही सीट पर जेडीयू की मीना कामत को जीत मिली है. उन्होंने 77367 वोट हासिल किए. वहीं आरजेडी के उमाकांत यादव ने 65879 वोट हासिल किए. 2020 में बाबूबरही विधानसभा सीट पर जदयू के टिकट पर मीना कामत और राजद के टिकट पर उमाकांत यादव आमने-सामने थे. इनके अलावा, लोजपा के अमरनाथ प्रसाद और रालोसपा के महेंद्र प्रसाद सिंह सहित कुछ और उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे थे.

2010 में राजद की हुई थी जीत

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े कपिलदेव कामत ने 61486 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि, जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के बिनोद कुमार सिंह को 41219 वोट मिले थे. हार का अंतर 20267 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के उमा कांत यादव विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के कपिलदेव कामत को हराया था. उमा कांत यादव को 51772 मत मिले थे. वहीं, कपिलदेव कामत को 46859 वोट. हार का अंतर 4913 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel