बाबूबरही विधानसभा चुनाव 2025 (Babubarhi Assembly Election 2025)
बाबूबरही विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के मतदाता लगभग 157 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.05% है. बाबूबरही विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 35,517 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 11.3% है. बाबूबरही विधानसभा में ग्रामीण मतदाता लगभग 314,309 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.
31 हजार से अधिक मतदाता
2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार बाबूबरही विधानसभा के कुल मतदाता – 314309 और मतदान केंद्रों की संख्या – 447 थी . 2024 के संसद चुनाव के अनुसार बाबूबरही विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 338 थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में बाबूबरही विधानसभा के मतदाता मतदान – 61.01% , 2019 के संसद चुनाव में बाबूबरही विधानसभा के मतदाता मतदान – 59.42% और 2015 के विधानसभा चुनाव में बाबूबरही विधानसभा के मतदाता मतदान – 57.77% हुआ था.
जदयू का कब्जा
2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 34 बाबूबरही सीट पर जेडीयू की मीना कामत को जीत मिली है. उन्होंने 77367 वोट हासिल किए. वहीं आरजेडी के उमाकांत यादव ने 65879 वोट हासिल किए. 2020 में बाबूबरही विधानसभा सीट पर जदयू के टिकट पर मीना कामत और राजद के टिकट पर उमाकांत यादव आमने-सामने थे. इनके अलावा, लोजपा के अमरनाथ प्रसाद और रालोसपा के महेंद्र प्रसाद सिंह सहित कुछ और उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
2010 में राजद की हुई थी जीत
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े कपिलदेव कामत ने 61486 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि, जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के बिनोद कुमार सिंह को 41219 वोट मिले थे. हार का अंतर 20267 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के उमा कांत यादव विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के कपिलदेव कामत को हराया था. उमा कांत यादव को 51772 मत मिले थे. वहीं, कपिलदेव कामत को 46859 वोट. हार का अंतर 4913 वोटों का था.