दरभंगा विधानसभा चुनाव 2025 (Darbhanga Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिले के विधानसभा क्रम संख्या 83 दरभंगा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की ओर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सरावगी चुनाव जीते थे. दूसरे नंबर पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी अमर नाथ गामी रहे. वहीं तीसरे पर सिया राम पासवान रहे. हालांकि जीत का अंतर बेहद कम रहा और चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली. एनडीए और महागठबंधन के बीच जीत का अंतर महज 10,639 रहा. बीजेपी को जहां 84,144 वोट मिले, वहीं आरजेडी 73,505 वोटों पर सिमट गई. महागठबंधन को 43.08 फीसदी वोट पड़े तो वहीं 49.32 फीसदी वोटों के साथ एनडीए नंबर वन पार्टी रही.
Darbhanga Vidhan Sabha Election 2025: Date and Phase Details
Darbhanga Vidhan Sabha Election 2025: दरभंगा विधानसभा सीट पर मतदान फेज 1 प्रथम चरण में होगा। इस चरण में मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। मतगणना (Counting) 14 नवंबर 2025 को होगी।
दरभंगा विधानसभा मे तीन लाख के करीब मतदाता(Darbhanga Vidhan Sabha)
दरभंगा नगर विधानसभा सीट पर 14 बार चुनाव हुए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 5 बार बीजेपी को सफलता मिली है और चार बार कांग्रेस को. इस सीट पर मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों की आबादी अच्छी है. दरभंगा विधानसभा सीट पर मुस्लिम और यादव निर्णायक भूमिका में रहते हैं. राजपूत, भूमिहार, कोइरी मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. यहां कुल वोटर 2.96 लाख के करीब हैं. पुरुष वोटर 1.58 लाख (53.3%) और महिला वोटरः 1.37 लाख (46.5%) है, जबकि ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 15 (0.005%) है.
भाजपा की सबसे मजबूत सीटों में से एक(Darbhanga Assembly Election)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मजबूत गढ़ माने जाने वाले दरभंगा से जीत की हैट्रिक लगा चुके संजय सरावगी सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार रहे हैं. वो यहां से अब लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. पिछले चुनाव में महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अमरनाथ गामी को टिकट दिया था. दरभंगा विधानसभा सीट का चुनावी अतीत देखें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव से ही यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. इस सीट पर साल 2005 में दो दफे चुनाव हुए और साल 2010 और 2015 के चुनाव हुए. विपक्षी महागठबंधन ने बीजेपी के इस मजबूत किले को ध्वस्त करने के लिए पूरा जोर लगाया. लेकिन इसमें अब तक कामयाबी नहीं मिली.