16.1 C
Ranchi

दरभंगा विधानसभा चुनाव 2025 (Darbhanga Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sanjay Saraogi Won BJP 97,453
Umesh Sahni Lost VIP 72,860
Rakesh Kumar Mishra Lost Jan Suraaj Party 11,758
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sanjay Saraogi Won BJP 84,144
Amar Nath Gami Lost RJD 73,505
Shankar Kumar Jha Lost IND 2,757
Mahendra Lal Das Lost IND 2,152
Sujeet Kumar Chaudhary Lost JP 2,093
Mithilesh Chandra Sahni Lost IND 1,348
Siya Ram Paswan Lost JAPL 1,045
MD. Amjad Khan Lost SJDD 710
Nooruddin Zangi Lost SDPI 523
Sanjay Kumar Roy Lost RAUNTP 257
Santosh Kumar Purve Lost RSTJNVKSP 238
Vijayshree Prasad Lost RPPRINAT 212
Sanjay Kumar Jha Lost IND 170
RAUSHENDRA KUMAR Lost BHRTLKCHTP 159
Mohammad Mojahid Lost SUCI 157
Md. Pintu Khan Lost LOKJANP 135
RAJ KUMAR MAHTO Lost YKP 119
Lal Babu Mahto Lost AIFB 117
Mahendra Kumar Paswan Lost BGMP 96
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SANJAY SARAOGI Won BJP 77,776
OM PRAKASH KHERIA Lost RJD 70,316
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SANJAY SARAOGI Won BJP 64,136
SULTAN AHMAD Lost RJD 36,582

दरभंगा विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिले के विधानसभा क्रम संख्या 83 दरभंगा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की ओर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सरावगी चुनाव जीते थे. दूसरे नंबर पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी अमर नाथ गामी रहे. वहीं तीसरे पर सिया राम पासवान रहे. हालांकि जीत का अंतर बेहद कम रहा और चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली. एनडीए और महागठबंधन के बीच जीत का अंतर महज 10,639 रहा. बीजेपी को जहां 84,144 वोट मिले, वहीं आरजेडी 73,505 वोटों पर सिमट गई. महागठबंधन को 43.08 फीसदी वोट पड़े तो वहीं 49.32 फीसदी वोटों के साथ एनडीए नंबर वन पार्टी रही.

Darbhanga Vidhan Sabha Election 2025: Date and Phase Details

Darbhanga Vidhan Sabha Election 2025: दरभंगा विधानसभा सीट पर मतदान फेज 1 प्रथम चरण में होगा। इस चरण में मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। मतगणना (Counting) 14 नवंबर 2025 को होगी।

दरभंगा विधानसभा मे तीन लाख के करीब मतदाता(Darbhanga Vidhan Sabha)

दरभंगा नगर विधानसभा सीट पर 14 बार चुनाव हुए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 5 बार बीजेपी को सफलता मिली है और चार बार कांग्रेस को. इस सीट पर मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों की आबादी अच्छी है. दरभंगा विधानसभा सीट पर मुस्लिम और यादव निर्णायक भूमिका में रहते हैं. राजपूत, भूमिहार, कोइरी मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. यहां कुल वोटर 2.96 लाख के करीब हैं. पुरुष वोटर 1.58 लाख (53.3%) और महिला वोटरः 1.37 लाख (46.5%) है, जबकि ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 15 (0.005%) है.

भाजपा की सबसे मजबूत सीटों में से एक(Darbhanga Assembly Election)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मजबूत गढ़ माने जाने वाले दरभंगा से जीत की हैट्रिक लगा चुके संजय सरावगी सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार रहे हैं. वो यहां से अब लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. पिछले चुनाव में महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अमरनाथ गामी को टिकट दिया था. दरभंगा विधानसभा सीट का चुनावी अतीत देखें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव से ही यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. इस सीट पर साल 2005 में दो दफे चुनाव हुए और साल 2010 और 2015 के चुनाव हुए. विपक्षी महागठबंधन ने बीजेपी के इस मजबूत किले को ध्वस्त करने के लिए पूरा जोर लगाया. लेकिन इसमें अब तक कामयाबी नहीं मिली.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel