16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रेटर दरभंगा का साकार होगा सपना, निगम क्षेत्र के अंदर आयेंगे एम्स और एयरपोर्ट के इलाके

Darbhanga: प्रस्तावित योजना के अनुसार दरभंगा शहर में कुल 186 राजस्व गांव निगम में जोड़े जाएंगे. सदर के 84, केवटी के 48, बहादुरपुर के 98, हनुमाननगर के 11 और हायाघाट के दो गांवों को लाभ मिलेगा.

Darbhanga: पटना. दरभंगा का जल्द ही विस्तार होने जा रहा है. ग्रेटर दरभंगा का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. 1934 में भूकंप के बाद प्लान सिटी के तहत इस शहर का पुनर्निर्माण किया गया था. 90 साल पुराी शहर की सीमा को अब विस्तार दिया जा रहा है. कई वर्षों से इसकी मांग की जा रही थी. अब जाकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने दरभंगा नगर निगम सहित जिले के अन्य निकायों के पुनर्गठन एवं नए निकाय के गठन को लेकर प्रस्ताव मांगा है.

विधानसभा के बाद होगा विस्तार

विधानसभा चुनाव के बाद दरभंगा नगर निगम का दायरा बढ़ेगा. इसमें शहर से सटे 186 राजस्व गांव शामिल किए जाएंगे. इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि विभाग की ओर से एक प्रस्ताव आया है. इस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी एक प्रस्ताव निगम की ओर से सरकार को भेजा गया था. फरवरी 2021 में तत्कालीन नगर आयुक्त ने दरभंगा के पांच प्रखंडों के 186 राजस्व गांवों को निगम में शामिल करने की सिफारिश की थी.

मास्टर प्लान का पहला प्रारूप तैयार

विभाग ने प्रस्तावित क्षेत्रफल का मास्टर प्लान बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए डीएम को विभागीय पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं. सीमांकन का प्रारंभिक प्रारूप भी दिया गया है. मास्टर प्लान से पहले आम लोगों और हितधारकों से सुझाव और आपत्तियां ली जाएंगी. इसके लिए अखबारों में विज्ञापन निकाला जाएगा. मास्टर प्लान बनने के बाद नगर निगम का वर्तमान 91.83 वर्ग किमी क्षेत्र बढ़कर 191.68 वर्ग किमी हो जाएगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर यहां विकास की राह खुलेगी.

मेरठ की एजेंसी को मिला जिम्मा

बिहार सरकार की ओर से नियुक्त मेरठ(यूपी) की एजेंसी के तय खाके के अनुसार शहर का क्षेत्रफल 191.68 वर्ग किमी हो जाएगा. इसमें पांच प्रखंडों के 186 गांव शामिल होंगे. शहर के इस विस्तार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट व दरभंगा एम्स दोनों इलाके नगर निगम के हिस्से हो जाएंगे. इन इलाकों में सड़क, नाला, पेयजल, बिजली, बाजार, पार्किंग जैसी सुविधाएं बेहतर होंगी. निगम का दायरा बढ़ने से 243 गांवों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel