Voter Adhikar Yatra: दरभंगा. बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को दरभंगा पहुंचेगी. दूसरे चरण में सुपौल से मधुबनी, सकरी होते हुए यात्रा दरभंगा के जीवछघाट में शाम के लगभग चार बजे पहुंचेगी. इस यात्रा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस की महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी के अलावा देश व राज्य के कई नेता शामिल होंगे. कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मो. असलम ने बताया कि 26 अगस्त को यात्रा का विश्राम जीवछ घाट के फकरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि अगले दिन 27 अगस्त की सुबह आठ बजे यह यात्रा फिर जीवछ घाट से शुरु होकर सारा मोहनपुर, चुनाभट्टी, रेलवे ओवरब्रिज से कटहलबाड़ी, बाघ मोड़, बाजार समिति होते हुए मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जायेगी.
मिथिला की धरती पर पहली बार पहुंचेंगे ये नेता
वोटर अधिकार यात्रा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन एक साथ मिथिला की धरती पर पहली बार पहुंच रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस के लिए मिथिला महत्वपूर्ण रहा है, जो राजनीतिक जमा पूंजी है. इस पदयात्रा में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश झारखंड समेत कई राज्य के मुख्यमंत्री विभिन्न जगहों पर शामिल होंगे. सिजोलिया से सीधे 4:00 बजे झंझारपुर के जीरोमाइल मोहना जीरो माइल एनएच 27 से नीचे होकर राम चौक होते कन्हौली के एनएच 27 से सरिसबपाही होते हुए सकरी चौक के पास और राहुल गांधी प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं की सभा होगी.
विधायक व विधान पार्षद ने लिया तैयारी का जायजा
वोटर अधिकार यात्रा से एक दिन पूर्व विधायक ललित यादव व विधान पार्षद ने विश्राम स्थल का जायजा लिया. साथ ही यात्रा मार्ग का भी जायजा लिया. नेताओं ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मिथिलांचल में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी. जिले में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जबरदस्त हलचल है. बीएड कॉलेज परिसर में तैयारी जोरों पर है. विश्राम स्थल पर पंडाल निर्माण का कार्य दिन-रात जारी है. इसमें दर्जनों मजदूर जुटे हुए हैं. मंच सजावट, रंग-रोगन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आयोजन स्थल से दो किमी के दायरे तक साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. महागठबंधन के सभी घटक दल ने इस आयोजन में पूरी ताकत झोंक दी हैं.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

