Bihar Election Express: दरभंगा. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का दरभंगा जिला में गुरुवार को आठवां दिन था. सिमरी चौक व तेलिया पोखर चौक पर चौराहा कार्यक्रम में लोगों से बात कर क्षेत्र का सही अश्क झांकने की कोशिश की. इसके बाद सिमरी पंचायत सरकार भवन पर चौपाल लगा. जनसुराज के सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी ने एनडीए व महागठबंधन दोनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के बाद से इनकी ही सरकार रही, बावजूद आज तक दो जून की रोटी का प्रबंध स्थानीय स्तर पर नहीं हो सका है. युवाओं का पलायन हो रहा है. रैयाम चीनी मिल सहि त पुराने सारे मिल बंद पड़े हैं. नये उद्योग नहीं लगे. भ्रष्टाचार चरम पर है. चौपाल में सिंहवाड़ा के जिला परिष द सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर ने प्रदेश सरकार की अगुआई में हुए विकास कार्य को रेखांकि त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि की हैसियत से जनता की सेवा में अनवरत जुटे हैं. समस्याओं का निदान किया जा रहा है. इस दौरान क्षेत्र की जनता ने जलजमाव, सड़क व आवास सहि त अन्य समस्याएं रखी.
ये नेता रहे शामिल
चौपाल में राजद के शत्रुघ्न कुमार उर्फ पन्ना यादव, भूमि संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इ.धीरज यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर एवं जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी ने जनता के सवालों का जवाब दिया. भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेज गति से वि कास हो रहा है. सबका साथ, सबका विकास और सबका वि श्वास के ध्ये य लक्ष्य के साथ काम कि या जा रहा है. सड़क, बिज ली, पानी, पुल-पुलिया से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में काम हुआ है. राजद के शत्रुघ्न कुमार उर्फ पन्ना यादव ने विकास को पूरी तरह फ्लॉप करार देते हुए कहा कि इतने दि नों से एक ही गठबंधन को जनता चुनती आ रही है, बावजूद जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हो सका. हमारी सरकार में महिला, युवा, गरीब सहित सभी तबके का विकास कि या जायेगा. भूमि संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इ. धीरज यादव ने विधायक को असफल करार देते हुए स्थानीय युवा को मौका देने की वकालत की. बुनियादी समस्या ओं के साथ ही आपराधि क मामलों को सदन में नहीं उठाने को लेकर घेरा.

जनता के सवाल पर क्या बोले नेता
सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता बदलाव चाह रही है. राजद की कार्ययोजना की नकल कर डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को कुछ लाभ देना शुरू किया है. पेंशन को बढ़ा दिया गया है. यह सब चुनावी झुनझुना है. जनता सब समझ रही है. चुनाव के समय यह सब दे रही है, इसके पहले क्यों नहीं दिया गया. बंद पड़े उद्योग को शुरू नहीं किया जा सका. किसान, गरीब, असहाय, छात्र, व्यवसायी सभी परेशान हैं. आगामी चुनाव में डबल इंजन की सरकार को जनता निरस्त कर राजद की सरकार बनायेगी.
- शत्रुघ्न कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद किसान प्रकोष्ठ
विधानसभा क्षेत्र को राजनीतिक रूप से आजाद कराया जायेगा. केवटी के बेटा को ही नेता बनाने के लिए जनता तैयार है. गरीब व गरीबों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इसका जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचे, यह जरूरी है. पिछले कई चुनाव से एक ही दल या गठबंधने के जनप्रतिनिधि रहे हैं, बावजूद समस्याओं का निदान नहीं हो सका है. अपराध लगातार हो रहा है.
- इ. धीरज यादव, राष्ट्रीय संयोजक भूमि संघर्ष मोर्चा
डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है. जहां समस्याएं शेष हैं, उसे आगामी दिनों में विकास कार्य कर दूर कर दिया जायेगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पुल-पुलिया, किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही. महिलाओं को एक मुश्त 10 हजार रुपए दे रही है. वहीं चुनाव के बाद दो लाख रुपए भी देगी. अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रहा है.
- डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता, भाजपा
जिला परिषद सदस्य के रूप में क्षेत्र में विकास कार्य ईमानदारी पूर्वक कर रहा हूं. कुछ समस्याएं बच गयी हैं, जिनका समाधान किया जायेगा. डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली में व्यापक सुधार हुआ है. सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री किया है. पेंशन में बढ़ोतरी की है. महिला सशक्तिकरण के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सफल हुई है. क्षेत्र की जनता विकास कार्य से संतुष्ट है. जन समस्याओं के निराकरण के लिए हमेश तत्पर रहते हैं.
- ओम प्रकाश ठाकुर, सदस्य, जिला परिषद
जन सुराज का एजेंडा है पलायन रोकना. बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्थानीय योग्य कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाकर बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार देना, प्रखंड स्तर पर नेतरहाट मॉडल के आवासीय स्कूल खोलना, बच्चों का सर्वांगीण विकास कर बेहतर नागरिक बनाना लक्ष्य है. बंद पड़े उद्योग को शुरू कर स्थानीय किसानों, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. विकास को धरातल पर पहुंचाकर समाज के गरीब, असहाय, किसान व युवाओं के साथ समाज के सभी वर्ग को लाभान्वित किया जायेगा.
- मनोज चौधरी, सिहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष, जन सुराज

