राजपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Rajpur Assembly Election 2025)
राजपुर विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास यह साबित करता है कि यहां के मतदाता अपने चुनावी निर्णय में विशेष रूप से स्थानीय मुद्दों और दलों की कार्यप्रणाली को प्राथमिकता देते हैं. पिछले तीन चुनावों के परिणामों ने यह भी साफ कर दिया कि राजपुर सीट पर राजनीतिक दलों के लिए यह एक महत्वपूर्ण युद्ध क्षेत्र बन चुकी है.
बिहार के बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा सीट, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, का चुनावी इतिहास बहुत ही दिलचस्प और विविधतापूर्ण रहा है. इस सीट पर अब तक विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है और कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी, तो कभी जनता दल (यूनाइटेड) ने इस पर कब्जा जमाया है. इस सीट का गठन 1977 में हुआ था और यह बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां के चुनावों में राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, और हाल के वर्षों में यह सीट महागठबंधन और जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण रही है.
2020 में कांग्रेस ने दर्ज की जीत(Rajpur Assembly Election)
राजपुर विधानसभा सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव ने एक नई राजनीतिक दिशा दी, जब कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वनाथ राम ने शानदार जीत हासिल की. महागठबंधन की ओर से मैदान में उतरे राम ने 21,204 मतों से अपनी जीत दर्ज की. इस चुनाव में जेडीयू के संतोष कुमार निराला को करारी हार का सामना करना पड़ा, जो कि इस सीट पर 2015 और 2010 के चुनावों में जीत चुके थे. 2020 के चुनाव में महागठबंधन की बढ़त के साथ कांग्रेस ने राजपुर सीट पर अपना परचम लहराया, और यह चुनाव खास तौर पर कांग्रेस के लिए उत्साहजनक साबित हुआ.
2015 में जेडीयू ने बरकरार रखा किला( Rajpur Vidhan Sabha)
2015 के विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू ने राजपुर सीट पर अपना दबदबा कायम रखा था. जेडीयू के संतोष कुमार निराला ने 84,184 मतों से जीत हासिल की और बीजेपी के उम्मीदवार विश्वनाथ राम को हराया. इस चुनाव में मतों का अंतर करीब 32,788 था, जो जेडीयू की बढ़त को स्पष्ट करता है.
2010 में नीतीश लहर में जीती जेडीयू
2010 में भी संतोष कुमार निराला ने जीत दर्ज की थी, इस बार उन्होंने एलजेपी के उम्मीदवार चहेदी लाल राम को हराया था. इस चुनाव में जेडीयू को 39.76% वोट मिले थे, और संतोष कुमार निराला ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी.
विधानसभा मुख्य भाग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित
राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या करीब 4,49,400 है, और यहाृं की ग्रामीण आबादी का मुख्य भाग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित है. सीट का इतिहास दर्शाता है कि यह चुनावी जंग मुख्य रूप से समाज के कमजोर वर्गों की भागीदारी से प्रभावित रही है, और इसी कारण कई बार परिणाम अप्रत्याशित रहे हैं. इस क्षेत्र की सामाजिक संरचना और वोटरों की सख्त नज़र इस सीट के चुनावी परिणामों को आकार देती है.