16.1 C
Ranchi

राजनगर विधानसभा चुनाव 2025 (Rajnagar Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sujeet Kumar Won BJP 108,362
Prof. Vishnu Deo Mochi Lost RJD 66,177
Dr. Surendra Kumar Das Lost Jan Suraaj Party 5,669
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Dr. Ramprit Paswan Won BJP 89,459
Ramawatar Paswan Lost RJD 70,338
Rakesh Kumar Lost IND 2,017
Raja Ram Chaupal Lost VPI 1,612
Arun Kumar Mandal Lost JGHTP 1,600
Jay Bansh Kumar Ram Lost IND 1,368
Santosh Kumar Suman Lost TPLRSP 1,267
Shiv Shankar Paswan Lost SJDD 726
Gopal Choupal Lost BRCTP 688
Channe Saday Lost JKiP 599
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAM PRIT PASWAN Won BJP 71,614
RAMAWATAR PASWAN Lost RJD 65,372
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAM LAKHAN RAM RAMAN Won RJD 40,584
RAMPRIT PASWAN Lost BJP 38,125

राजनगर विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 37 राजनगर (एससी) सीट पर भाजपा के रामप्रीत पासवान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के रामावतार पासवान को हरा दिया था. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में रामप्रीत पासवान को कुल 89239 मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रामावतार पासवान को 69851 मत मिले. 2020 में यहां 10 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां से भाजपा ने निवर्तमान विधायक रामप्रीत पासवान पर भरोसा जताया था. महागठबंधन ने राजद के रामावतार पासवान को प्रत्याशी बनाया. इस बीच सजद (डी) की ओर से शिवशंकर पासवान को प्रत्याशी बनाये जाने से मुकाबला रोचक हो गया था.

भाजपा का है कब्जा

राजनगर (एससी) विधानसभा सुरक्षित सीट है. जातीय समीकरण की बात करें तो मधुबनी जिले के इस सीट पर स्थानीय राजनीति में पासवान, रविदास, भूमिहार, कुर्मी और कोइरी मतदाताओं की बड़ी भूमिका रहती है. माना जाता है कि इन मतदाताओं के चुनाव के आधार पर ही उम्मीदवार की जीत होती है. पिछले चुनाव में यहां 50% से अधिक वोटिंग हुई थी. यहां कुल वोटर 3.16 लाख हैं, जिनमें पुरुष वोटर 1.66 लाख (52.4%) और महिला वोटर 1.5 लाख(47.3%) है. ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या यहां 18 (0.005%) हैं.

नये परिसिमन में फिर बनी सीट

नये परिसिमन के बाद 2014 के उपचुनाव में रामावतार ने रामप्रीत को हराया था. 2010 विधानसभा चुनाव में RJD के राम लखन राम रमन यहां से जीते थे. पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में भाजपा के टिकट पर लड़े रामप्रीत पासवान ने 71614 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. जबकि, दूसरे स्थान पर रहे राजद के रामावतार पासवान को 65372 वोट मिले थे. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के राम लखन विधायक चुने गए थे. उन्होंने भाजपा के रामप्रीत पासवान को हराया था. राम लखन को 40584 मत मिले थे. वहीं, रामप्रीत पासवान ने 38125 वोट हासिल किये थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel