राजनगर विधानसभा चुनाव 2025 (Rajnagar Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 37 राजनगर (एससी) सीट पर भाजपा के रामप्रीत पासवान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के रामावतार पासवान को हरा दिया था. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में रामप्रीत पासवान को कुल 89239 मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रामावतार पासवान को 69851 मत मिले. 2020 में यहां 10 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां से भाजपा ने निवर्तमान विधायक रामप्रीत पासवान पर भरोसा जताया था. महागठबंधन ने राजद के रामावतार पासवान को प्रत्याशी बनाया. इस बीच सजद (डी) की ओर से शिवशंकर पासवान को प्रत्याशी बनाये जाने से मुकाबला रोचक हो गया था.
भाजपा का है कब्जा
राजनगर (एससी) विधानसभा सुरक्षित सीट है. जातीय समीकरण की बात करें तो मधुबनी जिले के इस सीट पर स्थानीय राजनीति में पासवान, रविदास, भूमिहार, कुर्मी और कोइरी मतदाताओं की बड़ी भूमिका रहती है. माना जाता है कि इन मतदाताओं के चुनाव के आधार पर ही उम्मीदवार की जीत होती है. पिछले चुनाव में यहां 50% से अधिक वोटिंग हुई थी. यहां कुल वोटर 3.16 लाख हैं, जिनमें पुरुष वोटर 1.66 लाख (52.4%) और महिला वोटर 1.5 लाख(47.3%) है. ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या यहां 18 (0.005%) हैं.
नये परिसिमन में फिर बनी सीट
नये परिसिमन के बाद 2014 के उपचुनाव में रामावतार ने रामप्रीत को हराया था. 2010 विधानसभा चुनाव में RJD के राम लखन राम रमन यहां से जीते थे. पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में भाजपा के टिकट पर लड़े रामप्रीत पासवान ने 71614 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. जबकि, दूसरे स्थान पर रहे राजद के रामावतार पासवान को 65372 वोट मिले थे. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के राम लखन विधायक चुने गए थे. उन्होंने भाजपा के रामप्रीत पासवान को हराया था. राम लखन को 40584 मत मिले थे. वहीं, रामप्रीत पासवान ने 38125 वोट हासिल किये थे.