16.1 C
Ranchi

तारापुर विधानसभा चुनाव 2025 (Tarapur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Samrat Choudhary Won BJP 122,480
Arun Kumar Lost RJD 76,637
Dr Santosh Singh Lost Jan Suraaj Party 3,135
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Mewa Lal Choudhary Won JD(U) 64,468
Divya Prakash Lost RJD 57,243
Mina Devi Lost LJP 11,264
Rajesh Kumar Mishra Lost IND 10,466
Jitendra Kumar Lost RLSP 5,110
Anita Devi Lost JTVP 1,999
Pramod Kumar Singh Lost BHRTLKCHTP 1,850
Deji Devi Lost IND 1,799
Om Prakash Rajak Lost IND 1,791
Jayram Singh Lost IND 1,638
Sushant Kumar Lost RJnJnP 1,534
Balram Choudhary Lost IND 1,399
Dharmvir Kumar Paswan Lost IND 1,384
Ravi Ranjan Kumar Suraj Lost IND 1,364
Raj Kumar Das Lost BMUP 1,248
Karmvir Kumar Bharti Lost JAPL 1,196
Rinku Kumar Lost RTMNSWP 1,071
Arbind Kumar Singh Lost BHRTSBLP 1,015
Kanhaiya Lal Mishra Lost IND 979
Ranjit Ram Lost SUCI 915
Sunil Kumar Bind Lost IND 796
Sarvesh Kumar Lost IND 667
Sanjay Kumar Singh Lost IND 648
Rahul Kumar Sourav Lost IND 623
Rajesh Kumar Singh Lost IND 546
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
M L CHOUDHARY Won JD(U) 66,411
SAKUNI CHOUDHARY Lost HAMS 54,464
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NEETA CHOUDHARY Won JD(U) 44,582
SHAKUNI CHOUDHARY Lost RJD 30,704

तारापुर विधानसभा चुनाव परिणाम

तारापुर विधानसभा जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हालांकि इसका जिला मुंगेर है. तारापुर विधानसभा के अंदर तीन लाख से अधिक मतदाता हैं. यहां 2000 ये अबतक राजद और जदयू का दबदबा रहा है. इन्ही दोनों दलों के प्रत्याशी पिछले 7 चुनावों में जीतते आए हैं. 2010 से जदयू का ही इस सीट पर डंका बजता आया है. 2021 में इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. जदयू ने इस उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.

शकुनि चौधरी रहे चर्चित नेता(Tarapur Assembly Election)

तारापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, समता पार्टी और शोषित दल ने भी जीत का स्वाद चखा है. शकुनि चौधरी यहां के चर्चित नेता रहे जो 1985 से 1995 तक यहां से जीते. 2020 के चुनाव में जदयू के मेवालाल चौधरी ने यहां से जीत दर्ज की. कोरोनाकाल में उनके निधन के बाद 2021 में उपचुनाव हुआ. जदयू इस सीट को बचा पाने में सफल रही.

उपचुनाव में जदयू की जीत(Tarapur Assembly)

2021 उपचुनाव में जदयू ने राजीव कुमार सिंह को टिकट थमाया. सामने महागठबंधन की ओर से राजद ने अरुण कुमार साह को मैदान में उतारा. जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने इस उपचुनाव में जीत दर्ज की. उन्हें 79090 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी के अरुण साह को 75238 वोट मिले थे. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा से मैदान में उतरे कुमार चंदन को 5364 वोट मिले थे.

मेवालाल चौधरी दो बार जीते(Tarapur Vidhan Sabha)

इससे पहले जदयू के मेवालाल चौधरी लगातार दो बार 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीते थे. 2020 के चुनाव में मेवालाल चौधरी को 64 हजार से अधिक वोट मिले थे. सीधी टक्कर में हारीं राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को 58 हजार से कम वोट मिले थे. जबकि लोजपा के प्रत्याशी ने इस चुनाव में 11 हजार से अधिक वोट पाए थे.

2015 का तारापुर विधानसभा चुनाव

2015 के चुनाव में जदयू की तरफ से मेवालाल चौधरी पहली बार टिकट लेकर मैदान में आए थे. मेवालाल चौधरी बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, भागलपुर के कुलपति रह चुके थे. जदयू के साथ राजनीति शुरू किए मेवालाल चौधरी ने 2015 के चुनाव में जीतनराम मांझी की पार्टी हम के प्रत्याशी शकुनि चौधरी को 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से सीधी टक्कर में हराया था. तब जदयू और भाजपा अलग चुनाव लड़ी थी.

2010 में नीता चौधरी ने खोला था जदयू का खाता

वर्ष 2010 के चुनाव में जदयू की तरफ से नीता चौधरी मैदान में उतरी थीं. वहीं शकुनि चौधरी तब राजद के प्रत्याशी थे. नीता चौधरी ने शकुनि चौधरी को करीब 14 हजार वोटों से हराया था. नीता चौधरी ने पहली बार जदयू को इस सीट पर जीत दिलायी थी. इसके बाद उनके पति मेवालाल चौधरी जदयू की तरफ से जीते. नीता चौधरी और मेवालाल चौधरी का निधन हो चुका है.

जदयू-राजद के मजबूत पक्ष

तारापुर विधानसभा में तीन लाख से अधिक वोटर हैं. 400 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट पड़ते हैं. राजद यहां MY समीकरण के अलावे वैश्य वोटरों पर भरोसा जताती है. जदयू को लव-कुश एकता पर भरोसा रहता है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel