21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: अनुमंडल न्यायालय समेत ये हैं तारापुर की प्रमुख मांग, चौपाल में जलजमाव और जाम का भी उठा मुद्दा…

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मुंगेर के तारापुर विधानसभा पहुंची. चौपाल कार्यक्रम में जलजमाव और जाम का मुद्दा भी गरमाया रहा.

Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. मुख्य बाजार के रामाशीष भवन में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने सत्तारुढ एवं विपक्ष के साथ ही विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछा. एक ओर जहां जनता के सवालों पर राजद, जदयू, लोजपा, कांग्रेस के नेता सवालों से घिरे नजर आये, वहीं जन सुराज पार्टी के नेता ने क्षेत्र से युवाओं के हो रहे पलायन एवं शिक्षा के मुद्दे को उठाया.

चौपाल में मंच पर ये रहे मौजदू

चौपाल में स्थानीय जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, राजद के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह कुशवाहा, लोजपा के चंद्रशेखर चौधरी, कांग्रेस के अजय झा एवं जन सुराज के नेता वीर कुंवर सिंह पहुंचे थे.

Whatsapp Image 2025 08 13 At 8.56.11 Pm
मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि

जनता ने सवालों की झड़ी लगा दी

चौपाल कार्यक्रम में मौजूद जनता ने सवालों की झड़ी लगा दी. सत्तापक्ष के प्रतिनिधि से जहां सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के तीखे सवाल किये गये, वहीं तारापुर में जलजमाव एवं जाम के मुद्दे उठाया गया. लोगों ने कहा कि तारापुर को अनुमंडल बने ढाई दशक बीत गये, लेकिन अबतक यहां अनुमंडल न्यायालय नहीं बना है. किसान सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण छोटे-मोटे मामलों में भी मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.

सरकार की उपलब्धियों को सत्तापक्ष के नेताओं ने गिनाया

सत्तापक्ष के नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को लोगों के समक्ष रखा तथा जनता के तीखे सवालों के भी जवाब भी दिये. मौके पर आम लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के साथ ही मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

जनता ने सवालों की झड़ी लगायी

जनप्रतिनिधियों से चौपाल में मौजूद जनता ने सवालों की झड़ी लगा दी. लोगों ने जहां तारापुर के प्रसिद्ध चौरा नदी के अतिक्रमण पर सवाल किया, वहीं पुरानी बाजार में नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या को रखा. तारापुर के उर्दू चौक से लेकर मोहनगंज बाजार तक के रास्ते के मामले को भी प्रमुखता से उठाया. इसके साथ ही तारापुर में महिला विद्यालय एवं महाविद्यालय के मुद्दे पर जहां लोगों ने सत्तारुढ़ नेताओं को घेरा, वहीं लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्व काल में सुल्तानगंज-तारापुर-कटोरिया रेल मार्ग की स्वीकृति के बाद भी अबतक इस रेलमार्ग के नहीं बनने को लेकर एनडीए नेताओं से सवाल किया.

जनता ने कमीशन का आरोप लगाया

जनता ने आरोप लगाया कि प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं होता है. विपक्ष के लोगों ने विकास के दावे को सिर्फ छलावा बताया. सत्तारुढ़ दल के प्रतिनिधि ने कहा कि तारापुर को शीघ्र ही जाम व जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रयास से तारापुर रिंग रोड की सौगात मिली है. असरगंज में डिग्री महाविद्यालय खोला जा रहा हैं.

जनसुराज के नेता का आरोप

जनसुराज के नेता वीर कुंवर सिंह ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में अफसरशाही चरम पर है और भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. सोलर लाइट योजना में अनियमितता का आलम यह है कि 12 से 15 हजार की सोलर लाइट 30-30 हजार में लगायी जा रही है.

क्षेत्र के 5 मुख्य मुद्दे

  • तारापुर में बने अनुमंडल न्यायालय
  • जाम व जलजमाव की समस्या से मिले तारापुर को मुक्ति
  • सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बंद हो
  • अनुमंडल अस्पताल, तारापुर में चिकित्सकों की कमी दूर की जाए
  • तारापुर में खुले महिला विद्यालय एवं महाविद्यालय
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel