गरखा विधानसभा चुनाव 2025 (Garkha Assembly Election 2025)
गड़खा विधानसभा सीट, सारण जिले की SC आरक्षित सीट है जहां दलित वोटरों की अहम भूमिका है. 2010 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2015 और 2020 में राजद ने वापसी करते हुए लगातार दो बार सीट पर कब्जा मजबूत किया.
गड़खा विधानसभा सीट बिहार के सारण जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट है, जो सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां मतदाताओं की संख्या 3 लाख से अधिक है, जिसमें दलित समुदाय की प्रमुख भूमिका है. इस सीट पर राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है, और समय-समय पर सत्ता परिवर्तन होता रहा है.
2020 गड़खा विधानसभा में राजद ने सीट बरकरार रखी(Garkha Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के सुरेंद्र राम ने भाजपा के ज्ञानचंद मांझी को 9,937 वोटों के अंतर से हराकर सीट पर कब्जा बरकरार रखा. इस जीत ने राजद की इस क्षेत्र में पकड़ को और मजबूत किया.
2015 गड़खा विधानसभा में राजद की वापसी(Garkha Assembly)
2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुनेश्वर चौधरी ने भाजपा के ज्ञानचंद मांझी को हराकर सीट पर कब्जा किया. यह चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ा गया था, जिसमें राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल थे। मुनेश्वर चौधरी की जीत ने राजद को इस क्षेत्र में मजबूती प्रदान की.
2010 गड़खा विधानसभा में भाजपा की जीत(Garkha Vidhan Sabha)
2010 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ज्ञानचंद मांझी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर सीट पर कब्जा जमाया. यह जीत भाजपा के लिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे पहले इस सीट पर अन्य दलों का प्रभाव रहा था.