16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garkha Assembly Seat: गरखा सीट पर क्यों टिकी चिराग और मांझी पर निगाहें?

Garkha Assembly Seat: गरखा विधानसभा सीट बिहार की उन प्रमुख राजनीतिक सीटों में से एक है, जिसका इतिहास उतार-चढ़ाव और सियासी संघर्षों से भरा रहा है. 1957 से अब तक कई दिग्गज नेताओं और पार्टियों ने यहां अपना दमखम दिखाया है. समय के साथ बदलते जातीय समीकरणों और राजनीतिक हवा ने हर चुनाव को एक नई दिशा दी है. 2025 में भी यहां कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है, जहां मतदाता फिर से एक नई कहानी लिख सकते हैं.

Garkha Assembly Seat: बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गरखा विधानसभा सीट राज्य की प्रमुख और पुरानी राजनीतिक सीटों में से एक है. इस सीट पर अब तक कई दलों और दिग्गज नेताओं ने अपने राजनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया है. 1957 से शुरू हुआ इसका चुनावी इतिहास लगातार उतार-चढ़ाव से भरा रहा है जहां दल और उम्मीदवार समय-समय पर बदलते रहे लेकिन राजनीति का तापमान हमेशा गर्म रहा.

गोरखा में बदलता रहा है समीकरण

गरखा सीट पर 1957 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के राम जयपाल सिंह यादव ने जीत हासिल कर इसकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद 1962 में कांग्रेस के शिवशंकर प्रसाद सिंह ने सीट अपने नाम की. 1967 में निर्दलीय उम्मीदवार विश्वनाथ भगत ने सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज की. 1969 और 1972 में कांग्रेस ने फिर वापसी की और जगलाल चौधरी व रघुनंदन माझी ने क्रमशः जीत दर्ज की.

1977 में जनता पार्टी के मुनेश्वर चौधरी ने कांग्रेस का विजय रथ रोका. इसके बाद 1980 और 1985 में कांग्रेस के रघुनंदन माझी ने लगातार दो बार जीत दर्ज की. 1990 में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ और निर्दलीय मुनेश्वर माझी ने विरोधियों को मात दी. 1995 में वे जनता दल से और 2000 में आरजेडी के टिकट पर जीतकर अपनी लोकप्रियता साबित की.

2005 और 2010 में बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी ने गरखा में पैठ बनाई और दोनों बार जीत दर्ज की. हालांकि, 2015 में आरजेडी के मुनेश्वर चौधरी ने सीट भाजपा से छीन ली. इसके बाद 2020 में आरजेडी के सुरेंद्र राम ने 83,412 वोट पाकर जीत दर्ज की और बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी को 9,937 वोटों से हराया. जाप के मुनेश्वर चौधरी इस बार तीसरे स्थान पर रहे. गरखा विधानसभा सीट पर हर चुनाव एक नई कहानी कहता है और यहां के मतदाता समय के साथ अपना रुझान बदलते रहे हैं. 2025 के चुनाव में भी इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel