बेनीपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Benipur Assembly Election 2025)
साल 2015 में जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी इस सीट पर जीतकर विधायक बने थे, लेकिन साल 2020 के चुनाव में सुनील कुमार चौधरी को टिकट नहीं दिया गया. इस बार जेडीयू ने बिनय कुमार चौधरी को मैदान में उतारा और 6,590 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. जानिए क्या रहा है इस सीट पर पिछले तीन साल का रिकार्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
2020 बेनीपुर विधानसभा चुनाव (Benipur Assembly Election)
इस चुनाव में जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी और कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी को कुल 61,416 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी को कुल 54,826 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी ने 6,590 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2015 बेनीपुर विधानसभा चुनाव(Benipur Vidhan Sabha)
इस चुनाव में जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी और बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी को कुल 69,511वोट मिले, तो वहीं बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को कुल 43,068 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी ने 26,443 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2010 बेनीपुर विधानसभा चुनाव (Benipur Vidhan Sabha Chunav)
इस चुनाव में बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर और आरजेडी के हरे कृष्ण यादव के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को कुल 43,222 वोट मिले, तो वहीं आरजेडी के हरे कृष्ण यादव को कुल 29,265 वोट मिले. इस चुनाव में बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर ने 13,957 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
बेनीपुर विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला(Benipur Assembly Election 2025)
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बेनीपुर सीट पर मेन मुकाबले में एनडीए और महागठबंधन में है. साल 2020 में एनडीए की और से जेडीयू ने प्रत्याशी उतारा था, तो वहीं महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर लड़ने का मौका कांग्रेस को मिला था, लेकिन कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी की 6,590 वोटों के अंतर से हार हुई थी. ऐसे में संभावना है कि इस बार भी एनडीए की और से जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी ही मैदान में उतरें. वहीं महागठबंधन में देखना लायक होगा कि क्या कांग्रेस ही इस बार भी मैदान में उतरती है, या फिर आरजेडी मोर्चा संभालती है.