23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav: सरहद पर सबसे आगे बिहारी, पाकिस्तान का मिट सकता है नामोनिशान…, सेना के लिए तेजस्वी ने भरी हुंकार

Tejashwi Yadav: दरभंगा के लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता और सेना की ताकत पर विश्वास जताया.

Tejashwi Yadav: बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड स्थित वनडीहुली गांव में मंगलवार देर रात लोरिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिरकत की. लोरिक धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश पर संकट आए तो पूरा भारत एकजुट होता है, लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ लोग इस पर भी राजनीति करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमारी सेना चाह ले तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा सकती है. हमें सेना पर गर्व है.”

20 साल पुरानी ‘खटारा सरकार’ नहीं चाहिए…

तेजस्वी ने मंच से सरकार को घेरते हुए कहा, “अब बिहार को 20 साल पुरानी ‘खटारा सरकार’ नहीं चाहिए. जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चले? ये सरकार न सुनती है, न कार्रवाई करती है.”

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार तेज करनी होगी. मिथिला क्षेत्र को बाढ़, पलायन और गरीबी से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता होगी. तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तो 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी गईं.

“सरकार नौजवानों पर डंडा चला रही है”

“लोग मजाक उड़ाते थे कि 10 लाख नौकरी कहां से देंगे, लेकिन हमने 5 लाख नियुक्ति पत्र दिए. अब पेपर लीक हो रहा है, लाठी चल रही है. सरकार नौजवानों पर डंडा चला रही है.”

उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर “माय-बहन-मान” योजना के तहत हर महिला के खाते में ₹2500 प्रतिमाह भेजे जाएंगे. साथ ही बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया.

तेजस्वी ने शहीद के परिवार को दी आर्थिक सहायता राशि

तेजस्वी ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से मुलाकात की और आरजेडी की ओर से ₹3 लाख की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा कि भारत की असली खूबसूरती उसकी विविधता में है. एक ही देश में हिंदू-मुस्लिम, सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और जब ज़रूरत पड़ती है, तो सब एकजुट होकर देश की रक्षा के लिए खड़े होते हैं.

Also Read: बिहार के इस जिले में स्कूलों का बदला समय, भीषण गर्मी को देखते हुए DM ने लिया फैसला

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel