21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: बेनीपुर की जनता को चाहिए बस विकास, विपक्ष ने चौपाल में इस मुद्दे पर विधायक को घेरा

Election Express: प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस का कारवां मंगलवार को दरभंगा जिले के बेनीपुर विधानसभा पहुंचा. इस जिले में इस अभियान का आज छठा दिन था. विधानसभा क्षेत्र में दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ के किनारे अवस्थित कर्पूरी सभा भवन में चौपाल सजी. इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. राजनीति क दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. आम जनता ने राजनीति क दलों के प्रतिनिधियों से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर तीखे सवाल पूछे. वहीं उपलब्धि यों के लिए खुशी भी जताई. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने धैर्य से लोगों के सवाल सुने और जवाब दिया. लोगों ने बेनीपुर बाजार को जाम से निजात दिलाने की मांग की.

Election Express: दरभंगा. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का दरभंगा जिला में मंगलवार को छठा दिन था. आशापुर टावर चौक पर चौराहा कार्यक्रम में लोगों से बात कर उनके जरिए क्षेत्र की नब्ज टटोलने के बाद इलेक्शन एक्सप्रेस का चौपाल अनुमंडल मुख्यालय के समीप कर्पूरी सभा में लगी. चौपाल में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर ने विकास की बात को ढकोसला बताते हुए कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने की सत्ता पक्ष कोशिश कर रहा है. कांग्रेस के बेनीपुर विधानसभा प्रभारी मधुकांत झा मिंटू ने कहा कि बाबा नागार्जुन के गांव तरौनी का विकास पूरी तरह उपेक्षित है. विकास कार्य से उसे अलग रखा गया है.

ये नेता रहे

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम नारायण ठाकुर, बेनीपुर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा, प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव तथा कांग्रेस के बेनीपुर विधानसभा प्रभारी मधुकांत झा मिंटू ने जतना के तीखे सवालों का जवाब दिया. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम नारायण ठाकुर ने कहा कि एनडीए के शासन काल में इलाके का चहुमुखी वि कास हो रहा है. सड़क, पुल-पुलिया बनाये गये हैं, जिससे जनजीवन सहज हुआ है. बिजली घर-घर पहुंची है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में वि कास की बयार बह रही है.

जो प्रतिष्ठा रही है, वह वापस नहीं मिल सकी

भाजपा से जुड़े रहे जन अधिकार मंच के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्त्ता अवधेश कुमार झा ने बेनीपुर से लेकर प्रदेश तक हुए विकास कार्य को स्वीकारते हुए कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि प्रगति नहीं हुई है, लेकिन बेनीपुर की जो प्रतिष्ठा रही है, वह वापस नहीं मिल सकी है. इसे लाना है. यहां की जन समस्याएं ऊपर तक नहीं पहुंच रही है, उस पर ध्यान देने की सभी को जरूरत है. इसके लिए जागरूक होना होगा. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सह जदयू नेता चौधरी मुकुंद राय ने कहा कि राजग शासन काल में विकास के पथ पर काफी तेज गति से बेनीपुर आगे बढ़ रहा है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य सभी पहलुओं पर विकास कार्य हुए हैं.

जनता ने पूछे सवाल, नेताओं ने दिया जवाब

2005 के पहले गड्ढे में सड़क थी या सड़क में गड्ढा था, कहना मुश्किल है, लेकिन उसके बाद एनडीए की सरकार में सड़कें बेहतर से बेहतर बन चुकी हैं. सैकड़ों पुल-पुलिया का निर्माण हुआ. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं. सरकार की अनगिनित उपलब्धियां हैं. वैसे समस्याएं अनंत होती हैं. सभी का धीरे-धीरे निदान हो रहा है. सरकार के कार्य का लोगों पर व्यापक प्रभाव है. विकास के नाम पर लोग मतदान करेंगे. बेनीपुर में ही नहीं संपूर्ण बिहार में ऐसा ही वातावरण है. हम विकास कार्य में पक्षपात नहीं करते. आनेवाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी.

  • राम नारायण ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भाजपा

एनडीए सरकार के कार्य में कोई कमी नहीं है. बेनीपुर अनुमंडल का पुनर्गठन और विस्तारीकरण होना चाहिए. भविष्य में बेनीपुर कमजोर नहीं हो बल्कि और अधिक मजबूत बने, इसके लिए जागरूकता के साथ प्रयास होना चाहिए. नीतीश कुमार ईमानदार मुख्यमंत्री हैं, किंतु नीचे के सिस्टम में कुछ खामियां हैं जिसे ठीक करने की आवश्यकता है. सरकार की नीति सही है जो धरातल पर विकास के रूप में लोगों को दिख रहा है. 2005 से पहले क्या था और अब क्या है जनता जानती है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र आदि के मानदेय वृद्धि से लोगों में प्रसन्नता है जिसे सरकार की उपलब्धि के रूप में लोग स्वीकार कर रहे हैं.

  • अवधेश कुमार झा, अध्यक्ष, जनाधिकार मंच

जनकवि के रूप में राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले बाबा नागार्जुन को राजकीय सम्मान समारोह के रूप में प्रदान करने का प्रयास हुआ है. एनडीए की सरकार में 20 वर्षों में क्षेत्र का काफी विकास हुआ है. 1987 के बाढ़ में धेरुख के क्षतिग्रस्त हुए स्लूइस गेट की जगह बियर निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. बहेड़ी महाविद्यालय में विज्ञान में गणित और भौतिकी विषय तथा कामर्स की पढ़ाई नहीं होती थी जिसे विधायक विनय चौधरी के प्रयास से शुरू किया गया है. डिग्री कॉलेज लक्ष्मणपुर बेनीपुर मैं चार विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता मिल गई है. अनुमंडलीय अस्पताल में चार की जगह अभी 28 चिकित्सक हैं. सरकार को बदनाम करने के लिए लोग भ्रष्टाचार का ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि अब सभी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं.

  • चौधरी मुकुंद राय, प्रमुख, बेनीपुर

विगत 15 वर्षों में बेनीपुर का विकास पीछे हो गया है. भाजपा-जदयू के विधायक काल में विकास का कोई अर्थ ही नहीं समझा. सरकार की सात निश्चय योजना मैसेज चाहे कुछ भी हो पर धरातल पर स्थिति बदहाल है. नल जल योजना हो, जल जीवन हरियाली हो, शराबबंदी या महिला सशक्तिकरण, ये 70 प्रतिशत से अधिक असफल सिद्ध हुई हैं. आज ही 50 हजार करोड़ से अधिक की 429 योजनाओं का शिलान्यास किया है. क्या यह आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पूरा हो जाएगा. हरगिज नहीं हो पायेगा. यह लोक लुभावन है. वास्तविकता तो यह है कि सरकार पूरी तरह से फेल है. जनता सब देख रही है. आनेवाले समय में इसका जवाब खुद देगी.

  • देवकीनंदन ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस

राजद की सरकार और तत्कालीन विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बेनीपुर क्षेत्र का ईमानदारी से विकास किया. इसका उदाहरण यही है कि जिस भवन में कार्यक्रम हो रहा है यह उसी कार्यकाल में बना था. जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन के नाम से स्टेडियम का निर्माण कराया गया, किंतु मौजूदा सरकार में न तो इसका मेंटेनेंस किया जा रहा है और न खेलों का आयोजन कराया जा रहा है. सिद्दीकी 2005 से 2010 के बीच यहां के विधायक थे .उसके बाद से क्षेत्र गर्त में चला गया है. पावर ग्रिड स्टेशन का निर्माण 2016 में स्वीकृत हुआ था और 2017 में वह अलीनगर चला गया. इसका जवाब एनडीए के लोग देना चाहिए क्योंकि सरकार उनकी थी.

  • नीलांबर यादव, प्रखंड अध्यक्ष, राजद

क्षेत्र का सही से विकास चाहिए. इसमें किसी भी तरह का भेदभाव ठीक नहीं है. पक्ष और विपक्ष मिलकर विकास की नीतियां तैयार करें और उसे अमली जामा पहनाने के लिए भी अपनी एकजुटता बनाए रखें, तभी वह जमीनी हकीकत में बदल सकती है. खींचातानी से विकास अवरुद्ध होता है. क्षेत्र का अपेक्षित विकास होना अभी बांकी है. जो लोग विकास की बातें करते हैं उन्हें उदार होने के साथ दृष्टिकोण की बड़ा रखना होगा. पूरे बेनीपुर में लोग पेयजल के लिए आनेवाले टैंकर पर टकटकी लगाये रहते हैं. वह भी सही लोगों को नहीं मिल पाता. अगर विकास के प्रति सत्ता पक्ष इतना ही संजीदा है, तो साल-दर-साल बढ़ रहे पेयजल संकट का निदान क्यों नहीं सका है.

  • मधुकांत झा मिंटू, बेनीपुर विधानसभा प्रभारी, कांग्रेस

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel