एकमा विधानसभा चुनाव 2025 (Ekma Assembly Election 2025)
2010 एकमा विधानसभा चुनाव(Ekma Assembly Election)
2010 में JDU के मनोरंजन सिंह ने 55,474 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. वहीं राजद के कामेश्वर सिंह को 26,273 वोट के साथ संतुष्ट होना पड़ा था.
2015 एकमा विधानसभा चुनाव(Ekma Assembly)
2015 में फिर से जदयू के मनोरंजन सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 49508 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं भाजपा के कामेश्वर सिंह को 41, 382 वोट प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में जदयू और राजद गठबंधन में चुनाव लड़े थे.
2020 एकमा विधानसभा चुनाव(Ekma Vidhan Sabha)
2020 में राष्ट्रीय जनता दल के श्रीकान्त यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 53,875 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं जदयू के सीता देवी को 39,948 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था.
अब 2025 के चुनाव को लेकर समीकरण फिर से बनते दिख रहे हैं. RJD इस बार नया चेहरा उतार सकती है, जबकि BJP पुराने उम्मीदवार पर ही भरोसा दिखा रही है. जातीय गोलबंदी अब भी अहम है, लेकिन युवा वोटर विकास और रोजगार को प्राथमिकता देने लगे हैं.
गांवों में भूमि विवाद, नहर परियोजनाएं और सरकारी योजनाओं की धीमी गति चुनावी मुद्दे बन सकते हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने युवाओं को जागरूक बनाया है.
एकमा अब केवल जाति की राजनीति का मैदान नहीं रहा. यहां का मतदाता बदलाव चाहता है नेता नहीं. ऐसे में इस बार की लड़ाई सियासी समीकरणों से ज़्यादा, विकास की कसौटी पर लड़ी जाएगी.