16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावमुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Muzaffarpur Vidhan Sabha Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ranjan Kumar Won BJP 100,477
Bijendra Chaudhary Lost INC 67,820
Dr Amit Kumar Das Lost Jan Suraaj Party 10,173
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BIJENDRA CHAUDHARY Won INC 81,871
SURESH KUMAR SHARMA Lost BJP 75,545
PALLAVI SINHA Lost TPLRSP 3,522
RAM BABU SAH Lost JTVP 1,552
RAVI ATAL Lost JAPL 1,552
SHIVA BIHARI SINGHANIA Lost BhNP 570
AJAY KUMAR (S/O RAGHUNATH OJHA) Lost BJKVP 513
VIBHUTI PRIYAM Lost NCP 506
MANOJ KUMAR Lost JDR 346
SURESH KUMAR GUPTA Lost IND 246
DHARVINDRA KUMAR Lost RPI(A) 229
RAMDHANI MAHATO Lost BMUP 207
DHANAVATI DEVI Lost LCD 202
KUMARESHWAR SAHAY Lost VBA 196
RAJESHWAR PRASAD Lost IND 180
KUMAR HARSH Lost JmtP 173
PRAVEEN JEET PUSHKAR Lost IND 138
MD. AMIN Lost BPL 138
PAPPU KUMAR Lost IND 138
SANJAY KUMAR Lost SJDD 136
KUMARI JAYA PRABHA Lost BJKD 136
NAQUI AHMAD Lost IND 135
AVINASH KUMAR Lost LJD 123
ARVIND KUMAR CHAUDHARY Lost SUCI 107
KUNDAN KUMAR Lost BHRTSYTKP 102
DEVA NAND SINGH Lost IND 74
AMROOP KUMAR Lost IND 68
AJAY KUMAR (S/O NARAYAN SINGH) Lost IND 61
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SURESH KUMAR SHARMA Won BJP 95,594
BIJENDRA CHAUDHARY Lost JD(U) 65,855
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SURESH KUMAR SHARMA Won BJP 72,301
MOHHAMMAD JAMAL Lost LJP 25,862

मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट बिहार की हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस यानी महागठबंधन का कब्जा है. पांच लाख की आबादी वाले इस विधानसभा सीट पर लगभग साढ़े तीन लाख वोटर्स हैं. इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी के अलावा क्षेत्रीय और निर्दलीयों का भी खाता खुलता रहता है. कांग्रेस ने 30 साल के लंबे गैप के बाद 2020 के चुनाव में कमबैक किया. यह सीट साठ के दशक से ही अप्रत्याशित परिणामों के लिए जाना जाता रहा है. पहला चुनाव 1952 में हुआ था. शिव नंदा पहले विधायक थे. इस सीट पर मुख्य रूप से विजेंद्र चौधरी और सुरेश कुमार शर्मा के बीच सीधी टक्कर देखी जाती है. 2005 से लेकर अबतक दो बार विजेंद्र चौधरी और दो बार सुरेश शर्मा ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है. हालांकि, और पहले जाएं तो विजेंद्र चौधरी इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

Muzaffarpur Vidhan Sabha Election 2025: Date and Phase Details

Muzaffarpur Vidhan Sabha Election 2025: मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर मतदान फेज 1 प्रथम चरण में होगा। इस चरण में मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। मतगणना (Counting) 14 नवंबर 2025 को होगी।

मुजफ्फरपुर विधानसभा पर जातीय समीकरण और सियासी गणित(Muzaffarpur Assembly Election)

मुजफ्फरपुर सीट की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम, राजपूत, भूमिहार निर्णायक संख्या में हैं. वहीं ब्राह्मण, कुर्मी, रविदास, पासवान और यादव वोटरों की भी बड़ी भूमिका रहती है. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां एक ओर तीसरी बार चुनाव जीतने के मंशे से मैदान में उतरेगी तो वहीं कांग्रेस भी अपनी जमीन बरकरार रखना चाहेगी. इस बार मुजफ्फरपुर सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में प्रशांत किशोर के चुनावी मैदान में आने से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

2010 मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव में सुरेश शर्मा की शानदार जीत(Muzaffarpur Assembly)

2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सुरेश कुमार शर्मा को टिकट दिया था. वहीं, उनके सामने लोक जनशक्ति पार्टी ने मोहम्मद जमाल को चुनावी मैदान में उतारा था. सुरेश शर्मा ने इस चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 72301 वोट प्राप्त हुए थे, जो कुल वोट का 59 फीसदी है. बीजेपी के सुरेश शर्मा ने लोजपा उम्मीदवार को 46439 वोट के बड़े मार्जिन से मात दी थी.

2015 मुजफ्फरपुर चुनाव में भी सुरेश शर्मा का दबदबा(Muzaffarpur Vidhan Sabha)

इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने सुरेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा. उनके सामने इस बार जदयू की टिकट से टक्कर दे रहे थे बिजेंद्र चौधरी. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना दबदबा जमाए रखा और जीत दोहराई. सुरेश शर्मा को कुल 95594 वोट प्राप्त हुए. वहीं, जदयू के बिजेंद्र चौधरी को 65855 वोट मिले. सुरेश शर्मा ने कुल 29739 वोटों से जदयू उम्मीदवार को पटकनी दी थी. वोट शेयरिंग की बात करें तो सुरेश शर्मा को कुल 55 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं बिजेंद्र चौधरी को सिर्फ 38 फीसदी.

2020 मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के बिजेंद्र चौधरी ने की वापसी

2020 में बीजेपी के सुरेश शर्मा के सामने कांग्रेस की टिकट से बिजेंद्र चौधरी चुनावी मैदान में थे. इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प थी. सुरेश शर्मा इस बार की रेस में पीछे छूट गए और कांग्रेस के बिजेंद्र चौधरी ने बाजी मार ली. बिजेंद्र चौधरी को कुल 81871 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के सुरेश शर्मा ने उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए 75545 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 48.16 फीसदी वोट प्राप्त हुए वहीं बीजेपी के सुरेश शर्मा को 44.44 प्रतिशत मत मिले थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel