ePaper

Video: NDA सम्मलेन में महायुद्ध, JDU और चिराग (रा) के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, भगदड़

25 Sep, 2025 3:43 pm
विज्ञापन
Video: NDA सम्मलेन में महायुद्ध, JDU और चिराग (रा) के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, भगदड़
NDA सम्मलेन में मारपीट

NDA: मुजफ्फरपुर के गायघाट में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बवाल में बदल गया. टिकट के दावेदार प्रभात किरण और कोमल सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए. कुर्सियां तोड़ी गईं और मंच पर अफरातफरी मच गई. गोली चलने की अफवाह से भगदड़ मच गई. पुलिस ने हालात संभालने में काफी मशक्कत की.

विज्ञापन

NDA: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को भयंकर बवाल हो गया. टिकट के दो दावेदारों के समर्थक आमने-सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. जदयू नेता और पूर्व विधायक महेश्वर यादव के पुत्र प्रभात किरण और लोजपा-आरवी सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. मारपीट और तोड़फोड़ के बीच गोली चलने की अफवाह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में कुर्सियां तोड़ी गईं.

इस वजह से हुई भिडंत

गायघाट के जारंग हाई स्कूल परिसर में सम्मेलन शुरू होते ही बाहरी बनाम स्थानीय नेतृत्व का मुद्दा गरमा गया. जैसे ही कोमल सिंह मंच के पास पहुंचीं, कुछ स्थानीय नेताओं ने “बाहरी भगाओ, गायघाट बचाओ” का नारा लगाया. इसके बाद दोनों गुटों के समर्थक भिड़ गए और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं. मंच पर झंडा भी उछाला गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. अफवाह फैलते ही अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

मंच पर प्रभात किरण और कोमल सिंह के बीच तीखी बहस हुई. कुर्सियां तोड़ी गईं और टेबल पलट दिया गया. पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हालात काबू में करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान फूल ले जा रहे जेसीबी को भीड़ ने रोककर फूल बिखेर दिए. हंगामे के बाद भी कुछ देर में कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ और गुटबाजी के बीच कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में इस दिन तक होगी बारिश, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें