Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की हकीकत जानने के लिए प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस हर रोज मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम कुढ़नी विधानसभा पहुंची. चौपाल से पूर्व कई चौक-चौराहों पर स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गयी और अब तक हुए क्षेत्र के विकास के बारे में उनकी राय ली गयी. सबसे पहले पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपना विजन जनता से साझा किया. इसके बाद सवालों की झड़ी लग गयी.
इंडस्ट्री से बेरोजगारी तक पर हुई चर्चा
चौपाल में अधिकतर सवाल क्षेत्र के विधायक सह पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता से थे. अमरेंद्र कुमार ने पूछा कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है, किसान परेशान हैं. आपने इसके लिये क्या किया. वहीं प्रकाश कुमार ने क्षेत्र में इंडस्ट्री नहीं होने और बेरोजगारी बढ़ने से संबंधी सवाल पूछे. सतीश निषाद ने कहा कि पदमौल हाई स्कूल का भवन अब तक क्यों नहीं बना. कई लोगों ने पूछा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार कायम है. हर काम के लिये मनमाने रुपये की मांग की जाती है, आप इस पर रोक क्यों नहीं लगाते. संदीप कुमार ने कहा कि खरौना का राजकीय मध्य विद्यालय का छत जर्जर है, कभी भी अनहोनी हो सकती है. 20 सूत्री के अध्यक्ष को कई बार इस संबंध में जानकारी दी गयी, लेकिन स्थिति वही है.
ब्लैक मार्केटिंग की हो रही जांच
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत मिली थी. एक दुकानदार पर कार्रवाई भी हुई है. हमलोग इसकी जांच करा रहे हैं. पदमौल स्कूल के पास जमीन नहीं थी, इस कारण भवन नहीं बन पाया है. उन्होंने खरौना राजकीय मध्य विद्यालय की जांच करा कर नये भवन जल्द बनवाने की बात कही. लोगों ने विपक्षी नेताओं से भी सवाल किये. जनसुराज के डॉ संतोष से उनका विजन पूछा गया. लोगों ने राजद के नेताओं से भी बिहार के विकास की उनकी योजनाओं के बारे में पूछा. राजद नेता बबलू कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार में जो भी योजनाएं चल रही है, वह राजद का एजेंडा था, उसकी चोरी कर ली गयी है. एनडीए के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है. जनता ने पक्ष और विपक्ष से कई तीखे सवाल किये, जिसका जवाब नेताओं ने दिया.

