21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: छठ और सामा गीतों के धुन पर बन रहे चुनावी गीत, महापर्व बना सियासत का मंच

Bihar Election 2025: इन गीतों तो प्रचार गाड़ियों के साथ-साथ चौक-चौराहे पर भी सुना जा सकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इन गीतों को वायरल कराया जा रहा है.

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर हर तरफ सुनाई देने लगा है. त्योहारों के इस मौसम में महापर्व सियासत का मंच बनता जा रहा है. मतदाताओं को साधने के लिए आस्था के महापर्व का सहारा लिया जा रहा है. छठ और सामा के पारंपरिक गीतों के धुन पर चुनावी गीतों की रचना हो रही है. प्रत्याशी अपने लिए अलग-अलग अंदाज में गीत बनवा रहे हैं. कोई इन पर्वों के पारंपरिक गीतों पर चुनाव संबंधित पैरोडी गीत के माध्यम से अपनी पहुंच बना रहा है, तो कहीं छठ पर पूरी व्यवस्था कराने का आश्वासन लेकर प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं.

उठी उठी मतदाता मालिक, चुनाव के बिगुलगु बजल हे..

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है. मतदान से पहले महापर्व छठ और लोकपर्व सामा-चकेबा है. ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं. चुनाव के बीच महापर्व का आना इन उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं तक पहुंच आसान कर दी है. छठ और सामा चकेवा के गीत पर बन रहे चुनाव प्रचार गीत लोगों के बीच उम्मीदवार की पहुंच सुनिश्चित कर रही है. ‘उठी उठी मतदाता मालिक, चुनाव के बिगुलगु बजल हे..,अपना भईया के विधायक बनाब हे… केलवा जेफरेलेघवद से, ओह पर सुगा मंडराय, हमर अमुक भईया बनतन विधायक हो.. जैसे गीत विधानसभा चुनाव का प्रचार गीत बन रहे हैं.

सीजनल गीत की धुन पर उम्मीदवार लिखवा रहे गीत

लोक कलाकार सुनील कुमार मुजफ्फरपुर में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि तिरहुत प्रमंडल के विभिन्न जिलों से प्रत्याशी इस तरह के गीत बनवा रहे हैं. क्षेत्रीय भाषा में बन रहे सीजनल गीत की धुन पर उम्मीदवार अपने लिए गीत लिखवा रहे हैं. लोकप्रिय गीतों को थोड़े फेरबदल के साथ चुनावी टोन दिया जा रहा है, जिन्हें पसंद भी किया जा रहा है. इन गीतों तो प्रचार गाड़ियों के साथ-साथ चौक-चौराहे पर भी सुना जा सकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इन गीतों को वायरल कराया जा रहा है. इसके अलावा कई उम्मीदवार छठ के अवसर पर तमाम प्रकार की वस्तुओं का वितरण और छठ घाटों के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की तैयारी कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel