22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में ‘युवा ब्रिगेड’ की एंट्री. पुराने चेहरों के लिए खतरे की घंटी. बिहार बीजेपी ने 16 पुराने चेहरों को रिप्‍लेस कर नए चेहरे उतारे. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी नई पीढ़ी की राजनीति शुरू करने और नए चेहरे उतारने की तैयारी में है. लिहाजा, अब पुराने चेहरों के लिए खतरे की घंटी बच चुकी है. अब गौर करने वाली बात ये है कि अब सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक, युवाओं का कब्जा है. सवाल ये है कि क्‍या अब बिहार में बीजेपी की राजनीति का चेहरा बदल जाएगा?

Bihar Election 2025: पटना. भारतीय जनता पार्टी में नयी पीढ़ी की राजनीतिक का आगाज हो चुका है. पार्टी ने अपने 16 पुराने चेहरों को बेटिकट कर दिया है. पुराने चेहरों से खाली हुई सीटों को पार्टी ने अधिकतर ऐसे नये चेहरों से भरा है जो युवा हैं. GEN-Z वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी ने इस बार खास रणनीति तैयार की है. इसी रणनीति के तहत पुराने चेहरों की जगह नये चेहरों को मौका दिया है. हालांकि प्रेम कुमार जैसे नेता इस बार भी टिकट पाने में कामयाब रहे, लेकिन नंदकिशोर यादव जैसे कई नाम हैं जिन्हें इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया है.

जो विधायक हुए बेटिकट

  • नंदकिशोर यादव
  • रामप्रीत पासवान
  • अमरेंद्र सिंह
  • रामसूरत राय
  • मिश्रीलाल यादव
  • स्वर्णा सिंह
  • मोतीलाल प्रसाद
  • मिथिलेश कुमार
  • जयप्रकाश यादव
  • निक्की हेंब्रम
  • अरुण सिन्हा
  • प्रणव कुमार
  • ज्ञानेंद्र ज्ञानू
  • सीएन गुप्ता
  • कुसुम देवी
  • भागीरथी देवी
  • रश्मि वर्मा
  • ललन पासवान

मिश्रीलाल की जगह मैथिली ठाकुर को मिला टिकट

पार्टी की ओर से जारी 101 उम्मीदवारों की सूची में मिश्रीलाल यादव की जगह मैथिली ठाकुर को और गौड़ा बौराम से स्वर्णा सिंह की जगह उनके पति सुजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रीगा से मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. मोतीलाल प्रसाद बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं. सीतामढ़ी से मिथिलेश कुमार की जगह सुनील पिंटू को उम्मीदवारी दी गई है. सुनील पिंटू पहले बीजेपी में थे, लेकिन 2019 के चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने. भाजपा चुनाव समिति ने कटोरिया सुरक्षित सीट से निक्की हेंब्रम का टिकट काटकर पूरनलाल टुडू को उम्मीदवार बनाया है. कुम्हरार सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक अरुण सिन्हा का टिकट काटकर संजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया. अरुण सिन्हा बीते 20 साल से विधायक थे. उनकी जगह पार्टी ने अब युवा उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

नंदकिशोर की जगह युवा रत्नेश को मौका

पटना साहिब सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. नंदकिशोर यादव पिछले 30 साल से विधायक थे. पार्टी ने नरपतगंज से मौजूदा विधायक जयप्रकाश यादव का टिकट काटकर देवयंती यादव को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने राजनगर सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान की जगह सुजीत पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार औराई सीट से पार्टी ने पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काट दिया. उनकी जगह रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया. राम निषाद पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं. हाल ही में अजय निषाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

80 वर्षीय सीएन गुप्ता की जगह छोटी कुमारी की उम्मीदवारी

छपरा से विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया. आरा सीट पर पार्टी ने मौजूदा विधायक अमरेंद्र सिंह के टिकट पर आरी चलाई और पूर्व विधायक संजय टाइगर को उम्मीदवार बनाया. अमरेंद्र सिंह 78 साल के हैं. वह मंत्री भी रहे हैं. मुंगेर से विधायक प्रणव कुमार का टिकट काटकर पार्टी ने कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया. बाढ़ से ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट कट गया. डॉ सियाराम सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार गोपालगंज से विधायक कुसुम देवी के टिकट पर कैंची चली और यहां से सुभाष सिंह को उम्मीदवारी दी गई है. रामनगर से विधायक भागीरथी देवी की जगह नंदकिशोर राम को उम्मीदवार बनाया. नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा की जगह संजय पांडे पर पार्टी ने भरोसा जताया है. इसी तरह पीरपैंती से विधायक ललन पासवान की जगह मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है.

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel