Bihar NDA News: मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के मुशहरी प्रखंड में एनडीए की बैठक सोमवार को हुई. प्रखंड के रोहुआ में हुई एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर बवाल कटा. दो गुट आपस में भिड़ गए. भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता ने जब पूर्व विधायक को संभावित प्रत्याशी बता दिया और जीत की अग्रिम बधाई दे दी तो मंच पर ही उनका विरोध शुरू हो गया. मामला इस कदर बढ़ा कि धक्का मुक्की भी जमकर हुई.
पूर्व विधायक को उम्मीदवार बताकर बधाई दी, जमकर कटा बवाल
एनडीए की बैठक में उस वक्त हंगामा होना शुरू हो गया जब भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता ने मंच से ही पूर्व विधायक बेबी कुमारी को संभावित विधायक उम्मीदवार बताते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी.उसके बाद मंच पर मौजूद पूर्व विधान पार्षद डॉक्टर गीता कुमारी ने आपत्ति जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
ALSO READ: Video: पटना के अटल पथ पर भीड़ ने गाड़ियों में लगायी आग, पुलिस को भी पीटा
दोनों पक्षों के समर्थकों में नारेबाजी और धक्का-मुक्की हुई
एक अन्य उम्मीदवार भाजपा नेता नंदकिशोर पासवान, विक्रम जयनारायण निषाद और मनिका हरिकेश मुखिया तथा पूर्व विधान पार्षद के पति विजय कुमार भी हंगामा करने लगे. बेबी कुमारी के समर्थकों ने भी उनके पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में दोनों पक्ष भिड़ गए और उनके बीच धक्का मुक्की भी हुई. जिसमें कुछ लोगों को चोटे भी आई.
कुछ लोगों ने कुर्सियां भी उठा ली
इस भिड़ंत में पूर्व विधायक का खेमा भारी पड़ा. कुछ लोगों ने तो कुर्सियां भी उठा ली. पूरे पंडाल में भगदड़ मच गई.सम्मेलन मानो युद्ध का मैदान बन गया था. मंत्री के अंगरक्षकों और स्थानीय पुलिस तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बचाव से काफी जद्दोजहद के बाद मामला शांत हो सका.
बिहार में एनडीए की बैठक में हंगामा.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 25, 2025
पूर्व विधायक को भावी उम्मीदवार बनाने पर बवाल.
मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मुशहरी प्रखंड में एनडीए की बैठक में बवाल pic.twitter.com/OH29fmXtez
डिप्टी सीएम ने थामा मोर्चा, लोगों को शांत कराया
हंगामा बढ़ने लगा तो खुद उपमुख्यमंत्री सह प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंच की कमान संभाली. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए कहा कि अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है.यह सिर्फ कार्यकर्ता सम्मेलन है.भावना में धर्मशिला जी ऐसा गलती से बोल गई है.इसके बाद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता ने भी खेद प्रकट किया.तब जाकर मामला शांत हुआ.
बेबी कुमारी के लिए लगते रहे नारे
हालांकि इससे पहले लोजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदु कश्यप ने भी पूर्व विधायक बेबी कुमारी को पुनः टिकट मिलने और जीतने की उम्मीद जताई थी.पूरे कार्यक्रम में ज्यादा कार्यकर्ता बेबी कुमारी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान डीएसपी 2 मनोज कुमार सिंह संभाले हुए थे.मुशहरी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार गुप्ता भी दलबल के साथ मौके पर थे.

