21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: पटना के अटल पथ पर भीड़ ने गाड़ियों में लगायी आग, हमला हुआ तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग

Video: पटना के अटल पथ पर गुस्साए लोगों ने पुलिस को निशाना बनाया. कई पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. वहीं अटल पथ पर कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पटना के अटल पथ पर सोमवार की शाम को जमकर बवाल हुआ. बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने जमा हुए और देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गयी. 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में दो मासूमों की लाश कार में मिली थी. इस घटना की जांच में जुटी पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी हमला किया गया.

क्या है पूरा मामला?

घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की है. जब इंद्रपुरी के पास अटल पथ पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई. ये लोग बीते 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में ही दो मासूम बच्चों की रहस्यमयी मौत मामले को लेकर पुलिस की जांच से नाराज थे. प्रदर्शन कर रही भीड़ उग्र होती गयी. VVIP की गाड़ी के शीशे फोड़ डाले. पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. सभी जान बचाकर भागे.

उग्र भीड़ ने गाड़ियों में लगा दी आग

वहीं थोड़ी देर बाद उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने वहां से गुजर रहे वाहनों को भी अपना निशाना बनाया. कई गाड़ियों में आग लगा दी. बीच सड़क पर बाइक और कार धू-धू कर जले. वहीं भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. कई लोगों के जख्मी होने की पुष्टि पटना एसएसपी ने की है.

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान लोगों ने एक स्कॉर्पियो व दो बाइक को फूंक दिया. एक बाइक डायल 112 की है. साथ ही लोगों ने राहगीरों को नहीं बख्शा और मारपीट की. महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गये. हंगामा काफी बढ़ गया और अंत में पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और सिटी एसपी दीक्षा व अन्य पुलिसकर्मियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर लोगों को सड़क से हटाया.

ALSO READ: Video: पटना के अटल पथ पर VVIP की गाड़ी पर टूट पड़ी भीड़, शीशे फोड़े, भागी पुलिस

पटना के एसएसपी क्या बोले?

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो मासूमों की मौत मामले की जांच चल रही है. अभी तक मिली रिपोर्ट में हत्या का कुछ नहीं आया है. इस कारण से आगे की कार्रवाई नहीं हो रही है. परिजनों को भी बता दिया गया है. लेकिन जिस तरह आज कानून अपने हाथ में लिया गया उसपर कार्रवाई होगी. लोगों को जेल भेजा जाएगा. जिन्होंने घटना किया है उन्हें चिन्हित किया गया है. इस तरह का उग्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबतक हत्या का कोई सबूत नहीं आ जाए. उस तरफ कार्रवाई नहीं की जा सकती है. दो गाड़ियों में आग लगायी गयी है. जिसे बुझाने का काम हो रहा है.एसएसपी ने बताया कि यह घटना पूरी साजिश के तहत की गयी है. कई लोग जख्मी हुए हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel