पटना के अटल पथ पर सोमवार की शाम को लोगों ने जमकर बवाल काटा. पिछले दिनों पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में एक गाड़ी में दो बच्चों के शव मिले थे. ट्यूशन के लिए घर से निकले बच्चों की मौत अबतक रहस्य ही है. इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. एक वीवीआइपी की गाड़ी और पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी को भीड़ ने निशाना बनाया. किसी तरह जान बचाकर सभी भागे. वहीं आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को आग के भी हवाले कर दिया.
अलट पथ पर जुटी भीड़, जमकर बवाल काटा
घटना सोमवार शाम की है. रोज की तरह वाहनों का आना-जाना लगा हुआ था. अचानक बड़ी संख्या में लोग अटल पथ पर जुटे और बवाल काटने लगे. इस दौरान एक वीवीआइपी की गाड़ी पर यह भीड़ टूट पड़ी. कार के शीशे फोड़ दिए. जब कार पर हमला शुरू हुआ तो VVIP की गाड़ी और उसे एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी लेकर ड्राइवर तेजी से भाग निकला.
ALSO READ: बिहार में AK-47 का खेल, कौन बांट रहा मौत का सामान? NIA कर रही अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ट्रेस
पुलिसकर्मी पैदल ही जान बचाकर भागे
वहीं, कार के नीचे उतरे बॉडीगार्ड और अन्य पुलिसकर्मी पैदल ही जान बचाकर भागते रहे. पूरी घटना का वीडियो भी किसी ने मोबाइल में कैद किया जो वायरल हो रहा है.
ALSO READ: Video: पटना के अटल पथ पर भीड़ ने गाड़ियों में लगायी आग, पुलिस को भी पीटा
पटना के अटल पथ पर बवाल. वीवीआइपी की गाड़ी और पुलिस एस्कॉर्ट वाहन पर हमला. किसी तरह जान बचाकर सभी भागे. pic.twitter.com/zz7HRUNe6H
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 25, 2025
कई गाड़ियों में लगा दी आग
इधर, अटल पथ पर काफी देर तक भीषण जाम लगा रहा. राजीवनगर चौराहा भी वाहनों से पूरी तरह पैक रहा. आक्रोशित लोगों का गुस्सा बढ़ता गया. भीड़ ने इस दौरान कई वाहनों को अपना निशाना बनाया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी हमला किया गया. पटना एसएसपी ने बताया कि कई लोग जख्मी हुए हैं.
पटना के अटल पथ पर बवाल. भीड़ ने गाड़ियों में आग लगायी. पुलिस भी एक्शन में आयी. pic.twitter.com/gq1vd2em4L
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 25, 2025
मासूमों की मौत बनी हुई है पहेली
दरअसल, बीते 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में एक कार के अंदर से दो मासूमों के शव मिले थे. दोनों बच्चे आपस में भाई-बहन थे. ट्यूशन पढ़कर लौटे लेकिन अपने घर नहीं पहुंच सके. एक कार से लाश मिली. लेकिन मौत एक पहेली बनकर रह गयी. इस मामले में पुलिस की सुस्त गति से हो रही जांच से लोगों में गुस्सा है.

पटना एसएसपी बोले…
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो मासूमों की मौत मामले की में अबतक हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है. इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं हो रही. परिजनों को भी सबकुछ बताया जा चुका है. आज पूरी प्लानिंग के तहत उग्र प्रदर्शन किया गया. इसमें दोषी जेल जाएंगे. कई लोग जख्मी भी हुए हैं.

