वोटर लिस्ट का मुद्दा अभी गरमाया हुआ है. दिल्ली से लेकर पटना तक इसपर घमासान छिड़ा हुआ है. बुधवार को राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि एक ही विधानसभा सीट पर दो-दो EPIC नंबर से उनके वोटर कार्ड बने हुए हैं. मामला सामने आने के बाद अब मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है.
एक विधानसभा में दो बूथों पर मेयर के नाम
बुधवार को ही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से जारी नोटिस में मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को बताया गया कि उनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान जारी प्रारूप वोटर लिस्ट में बूथ नंबर 153 और बूथ नंबर 257, दोनों पर है. बूथ नंबर 153 पर EPIC- REM1251917 और बूथ नंबर 257 पर EPIC- GSB1835164 डाला गया है. नोटिस में जिक्र है कि वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले भी मेयर का नाम दोनों जगह पर जुड़ा हुआ था.
ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी, बेहद भयंकर बारिश होगी…
Bihar | Muzaffarpur Electoral Registration Officer writes to Muzaffarpur Mayor Nirmala Devi regarding inclusion of name in voter list at two booths of 94-Muzaffarpur Assembly Constituency in the draft electoral list published on the basis of eligibility date 01.07.2025 and asked… https://t.co/uGvoNFhZMr pic.twitter.com/r47qdsv4HJ
— ANI (@ANI) August 13, 2025
16 अगस्त तक अपना जवाब दे सकती हैं मेयर
मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने इस मामले में मेयर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. उन्हें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना पक्ष रखना है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
तेजस्वी यादव ने किया था दावा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को ही प्रेस कांफ्रेंस करके मुजफ्फरपुर की मेयर के वोटर कार्ड का मुद्दा उठाया था. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि मुजफ्फरपुर की मेयर भाजपा की नेत्री हैं और शायद चुनाव की प्रत्याशी भी बन सकती हैं. निर्मला देवी के दो इपिक आइडी एक ही विधानसभा में होने का दावा तेजस्वी ने किया था. निर्मला देवी के दो देवरों के भी दो इपिक आइडी होने का दावा तेजस्वी यादव ने किया था. उन्होंने लिस्ट भी दिखाया था. मामला सामने आने पर अब मेयर को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है.

