कुचायकोट विधानसभा चुनाव 2025 (Kuchaikote Assembly Election 2025)
वर्ष 1972 तक इस विधानसभा क्षेत्र का नाम कटेया था. वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद कटेया विधानसभा का अस्तित्व समाप्त कर कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र गठित कर दिया गया. कुचायकोट विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद दोबारा अस्तित्व में आई. इससे पहले यहां पर 1972 में चुनाव हुए थे, जिसमें नगीना राय जीती थीं.
कुल 8 बार चुनावों में अभी तक यहां 4 बार कांग्रेस, 3 बार JDU, 1-1 बार जनता पार्टी और निर्दलीय को जीत मिल चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में कुचायकोट विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में है. यहां पर फिलहाल अमरेंद्र कुमार पांडेय विधायक हैं. इस सीट पर यह उनकी दूसरी जीत है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी काली पांडेय को हराकर यह सीट अपने नाम किया है.
कुचायकोट विधानसभा का जातीय समीकरण(Kuchaikote Vidhan Sabha)
इस सीट पर सबसे अच्छी स्थिति में मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण वोटर हैं, इनकी आबादी 35% हैं. हालांकि कोइरी वोटर भी अच्छी संख्या में हैं. इस सीट पर 1972 में हुए चुनाव में सबसे ज्यादा 67.8% वोटिंग हुई थी.
कुल मतदाताओं की संख्या - 337,302
पुरुष मतदाता- 172458
महिला मतदाता - 164817
थर्ड जेंडर वोटर - 27
कुल बूथों की संख्या -
शहरी क्षेत्र - बूथ- शून्य
ग्रामीण क्षेत्र - बूथ- 346