16.1 C
Ranchi

नाथनगर विधानसभा चुनाव 2025 (Nathnagar Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Mithun Kumar Won LJP(R) 118,143
Sheikh Zeyaul Hassan Lost RJD 92,719
Ajay Kumar Roy Lost Jan Suraaj Party 5,233
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ALI ASHRAF SIDDIQUI Won RJD 78,832
LAKSHMI KANT MANDAL Lost JD(U) 71,076
AMAR NATH PRASAD @ AMAR SINGH KUSHWAHA Lost LJP 14,715
ASHOK KUMAR Lost BSP 9,659
GOURI SHANKAR SINGH Lost IND 2,372
AJAY KUMAR MANDAL Lost BPL 2,319
BHUNESHWAR MANDAL Lost IND 2,299
BRAHAMDEV PASWAN Lost IND 2,162
ANUJ KUMAR Lost IND 2,078
NAROTTAM SRIVASTAVA Lost IND 1,527
SHAILENDRA KUMAR Lost IND 1,183
SANJAY KUMAR Lost IND 1,111
MOHAMMAD AKBAR ALI Lost NCP 1,087
GAUTAM PANJIYARA Lost RTMNSWP 933
KUMARI ASHA Lost TPLRSP 739
SHIV SHANKAR SHARMA Lost LGJNPSCL 695
ZAFAR MUSTAFA Lost JAPL 660
PAWAN KUMAR SAH Lost BJKD 416
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AJAY KUMAR MANDAL Won JD(U) 66,485
AMAR NATH PRASAD ALIES AMAR SINGH KUSHWAHA Lost LJP 58,660
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AJAI KUMAR MANDAL Won JD(U) 42,094
ABU KAISHAR Lost RJD 37,367

नाथनगर विधानसभा चुनाव परिणाम

नाथनगर विधानसभा भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर कांग्रेस, जनसंघ, जनता पार्टी, जनता दल, समता पार्टी , जदयू और राजद के प्रत्याशी अबतक जीत चुके हैं. नाथनगर में 3 लाख 60 हजार से अधिक मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला वोटरों से थोड़ी अधिक है. गिने-चुने थर्ड जेंडर भी इस विधानसभा के वोटर हैं.

नाथनगर सीट पर जदयू-राजद की टक्कर(Nathnagar Assembly Election)

नाथनगर सीट पर अभी राजद का कब्जा है. आरजेडी ने पहली बार 2020 में इस सीट पर जीत का स्वाद चखा था. 2005 के बाद से इस सीट पर जदयू का दबदबा रहा है. 2005 में जदयू के टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी. आरजेडी उम्मीदवार परवेज खान को उन्होंने हराया था. 2010 में जदयू ने अजय मंडल (वर्तमान भागलपुर सांसद) को टिकट दिया. अजय मंडल ने तब राजद के अबू कैसर को हराया था.

उपचुनाव में भी जदयू का गड़ा रहा झंडा(Nathnagar Vidhan Sabha)

2015 के चुनाव में जदयू के अजय मंडल ने अपने निटकतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय मंडल भागलपुर से जदयू के प्रत्याशी बने और जीतकर सांसद बन गए. नाथनगर सीट पर उपचुनाव हुआ तो जदयू ने लक्ष्मीकांत मंडल को उम्मीदवार बनाया. लक्ष्मीकांत मंडल ने राजद की प्रत्याशी राबिया खातून को सीधी टक्कर में मात दी थी.

राजद ने जदयू को पछाड़कर पहली जीत हासिल की(Nathnagar Assembly)

2020 में जदयू ने लक्ष्मीकांत मंडल को ही उम्मीदवार बनाया. लेकिन इस चुनाव में राजद के प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दीकी ने उन्हें मात दे दी. इस चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने भी पार्टी के अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को प्रत्याशी बनाकर खड़ा कर दिया था.

इसबार एनडीए में सीट बंटवारे पर सबकी नजरें

इस चुनाव में एनडीए में यह सीट किस दल के खाते में जाएगी, यह चर्चे का विषय बना हुआ है. लोजपा (रामविलास) की नजर भी इस सीट पर है. वहीं जदयू के पास अगर सीट रहती है तो प्रत्याशी कौन बनेगा, यह देखा जाना है. वहीं राजद में प्रत्याशी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार सुधा श्रीवास्तव जीतीं. उन्होंने 1977, 1990, 2000, 2005, 2005 (उपचुनाव) में यहां से जीत दर्ज की.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel