BREAKING NEWS
शहर चुने:
नाथनगर विधानसभा चुनाव 2025
(Nathnagar Vidhan Sabha Chunav 2025)
नाथनगर विधानसभा: जदयू के गढ़ में राजद ने गाड़ा झंडा, एनडीए में सीट बंटवारे पर इसबार सबकी नजरें
नाथनगर विधानसभा में पिछले चुनाव में राजद ने जीत दर्ज की. इसबार एनडीए में यह सीट किस दल के पास रहेगी इसपर सबकी नजरें रहेंगी. राजद में टिकट बंटवारे को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
नाथनगर विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
नाथनगर विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
नाथनगर विधानसभा भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर कांग्रेस, जनसंघ, जनता पार्टी, जनता दल, समता पार्टी , जदयू और राजद के प्रत्याशी अबतक जीत चुके हैं. नाथनगर में 3 लाख 60 हजार से अधिक मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला वोटरों से थोड़ी अधिक है. गिने-चुने थर्ड जेंडर भी इस विधानसभा के वोटर हैं.
नाथनगर सीट पर जदयू-राजद की टक्कर
नाथनगर सीट पर अभी राजद का कब्जा है. आरजेडी ने पहली बार 2020 में इस सीट पर जीत का स्वाद चखा था. 2005 के बाद से इस सीट पर जदयू का दबदबा रहा है. 2005 में जदयू के टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी. आरजेडी उम्मीदवार परवेज खान को उन्होंने हराया था. 2010 में जदयू ने अजय मंडल (वर्तमान भागलपुर सांसद) को टिकट दिया. अजय मंडल ने तब राजद के अबू कैसर को हराया था.
उपचुनाव में भी जदयू का गड़ा रहा झंडा
2015 के चुनाव में जदयू के अजय मंडल ने अपने निटकतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय मंडल भागलपुर से जदयू के प्रत्याशी बने और जीतकर सांसद बन गए. नाथनगर सीट पर उपचुनाव हुआ तो जदयू ने लक्ष्मीकांत मंडल को उम्मीदवार बनाया. लक्ष्मीकांत मंडल ने राजद की प्रत्याशी राबिया खातून को सीधी टक्कर में मात दी थी.
राजद ने जदयू को पछाड़कर पहली जीत हासिल की
2020 में जदयू ने लक्ष्मीकांत मंडल को ही उम्मीदवार बनाया. लेकिन इस चुनाव में राजद के प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दीकी ने उन्हें मात दे दी. इस चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने भी पार्टी के अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर प्रसाद कुशवाहा को प्रत्याशी बनाकर खड़ा कर दिया था.
इसबार एनडीए में सीट बंटवारे पर सबकी नजरें
इस चुनाव में एनडीए में यह सीट किस दल के खाते में जाएगी, यह चर्चे का विषय बना हुआ है. लोजपा (रामविलास) की नजर भी इस सीट पर है. वहीं जदयू के पास अगर सीट रहती है तो प्रत्याशी कौन बनेगा, यह देखा जाना है. वहीं राजद में प्रत्याशी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार सुधा श्रीवास्तव जीतीं. उन्होंने 1977, 1990, 2000, 2005, 2005 (उपचुनाव) में यहां से जीत दर्ज की.