16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावउजियारपुर

उजियारपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Ujiarpur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Alok Kumar Mehta Won RJD 102,707
Prashant Ranjan Lost RLM 86,424
Durga Prasad Singh Lost Jan Suraaj Party 9,502
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Alok Kumar Mehta Won RJD 90,601
Sheel Kumar Roy Lost BJP 67,333
Nawal Paswan Lost IND 4,759
Dinesh Prashad Choudhary Lost IND 4,575
Prashant Kumar Pankaj Lost RLSP 4,345
Md. Afaque Ahmad Lost IND 2,506
Baidya Nath Choudhary Lost RJnJnP 1,828
Santosh Ray Lost NCP 1,332
Sataya naryan Singh Lost IND 1,174
Upendra Poddar Lost IND 1,144
Vidya Shankar Ray Lost IND 1,106
Vinod Kumar Ray Lost SAAFP 611
Vineet Kumar Lost TPLRSP 599
Md. Kalam Lost JTLP 462
Pankaj Kumar Lost RSTJNVKSP 461
Ajay Kumar Jha Lost RSWD 459
Prashant Kumar Sonu Lost LGJNPSCL 438
Ram Pravesh Ray Lost IND 390
Ram Kishor Mahto Lost BTMSP 289
Dilip Kumar Sahani Lost LKSHPLK 265
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ALOK KUMAR MEHTA Won RJD 85,466
KUMAR ANANT Lost BLSP 38,006
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DURGA PRASAD SINGH Won RJD 42,791
RAM LAKHAN MAHTO Lost JD(U) 29,760

उजियारपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 134 उजियारपुर सीट पर राजद के आलोक कुमार मेहता ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के शील कुमार राय को 23268 मतों के अंतर से हराया था. आलोक कुमार मेहता को कुल 90601 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे शील कुमार राय को 67333 मत मिले. उजियारपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने शील कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के आलोक कुमार मेहता मैदान में थे. इस सीट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी प्रशांत कुमार पंकज को मैदान में उतारा है.

तीन लाख से अधिक मतदाता(Ujiarpur Assembly Election)

2020 विधानसभा चुनाव तक उजियारपुर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 299159 थी. उजियारपुर विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 57,528 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.23% है. उजियारपुर विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 209 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.07% है. उजियारपुर विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 29,916 है, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 10% है. उजियारपुर विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 283,184 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 94.66% है. उजियारपुर विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 15,975 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5.34% है.

राजद का रहा है गढ़(Ujiarpur Vidhan Sabha)

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने रालोसपा के कुमार अनंत को मात दी थी. राजद को 85466 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे रालोसपा के कुमार अनंत को 38006 वोट मिले थे. हार का अंतर 47460 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के रामलखन महतो को हराया था. जहां दुर्गा प्रसाद सिंह को को 42791 मत मिले थे, वहीं रामलखन महतो ने 29760 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 13031 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel