रीगा विधानसभा चुनाव 2025 (Riga Assembly Election 2025)
2010 रीगा विधानसभा चुनाव: 2010 में नीतीश कुमार और भाजपा की जोड़ी की लोकप्रियता चरम पर थी. इसका असर रीगा सीट पर भी दिखा और भाजपा के मोतीलाल प्रसाद ने जीत दर्ज की. बीजेपी के मोतीलाल प्रसाद 48,633 वोट जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी अमित कुमार जो कांग्रेस के उम्मीदवार थे उन्हें 26,306 वोट मिला. बीजेपी नेता के जीत का अंतर 22,327 वोट रहा.
2015 रीगा विधानसभा चुनाव: राजद-जदयू-कांग्रेस की गठबंधन के सामने नहीं टिकी बीजेपी
2015 में राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन की लहर चली और इसका लाभ कांग्रेस को रीगा सीट पर मिला. अमित कुमार ने भाजपा के उसी प्रत्याशी को हराया जिन्होंने 2010 में उन्हें हराया था. कांग्रेस कैंडिडेट अमित कुमार को इस चुनाव में 79,217 वोट मिले. जबकि 2010 के विजेता और बीजेपी नेता मोतीलाल प्रसाद को महज 56,361 प्राप्त हुआ. इस चुनाव में जीत का अंतर 22,856 वोट रहा.
2020 रीगा विधानसभा चुनाव: बीजेपी को मिली सबसे बड़ी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में रीगा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोतीलाल प्रसाद ने भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए न केवल कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार को हराया, बल्कि यह सीट भाजपा के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत के तौर पर दर्ज हो गई. इस चुनाव में मोतीलाल प्रसाद को कुल 95,226 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के अमित कुमार को 62,731 वोट मिले. इस तरह भाजपा उम्मीदवार ने 32,495 वोटों के भारी अंतर से विपक्षी प्रत्याशी को पराजित किया.
2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर फिर से बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछली बार की भांति इस बार भी बीजेपी और जदयू में गठबंधन है तो कहा जा सकता है कि महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए लड़ाई आसान नहीं होगी.