नरकटियागंज विधानसभा चुनाव 2025 (Narkatiaganj Assembly Election 2025)
Narkatiaganj Vidhan Sabha 2025:नरकटियागंज विधानसभा सीट पर राजपूत, भूमिहार और कुर्मी वोटरों बड़ी भूमिका में है. इसके अलावा ब्राह्मण और यादव मतदाता जीत-हार तय करने में अपनी भूमिका तय करते हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होना है.लेकिन, राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव से पहले कई पार्टियां नए गठबंधन बना रही हैं तो कई दल अपनी अलग पहचान तलाश रहे हैं. बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट पर टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच होगी.
नरकटियागंज (Narkatiaganj) सीट का इतिहास
बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट पश्चिमी चंपारण जिले में है.इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है.बीजेपी प्रत्याशी रश्मि वर्मा कांग्रेस के मौजूदा विधायक विनय वर्मा को हराकर यह सीट अपनी पार्टी की झोली में डाल दिया. 2015 में विनय वर्मा ने BJP की रेणु देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी. परिसीमन के बाद इस सीट पर अब तक सिर्फ चार बार चुनाव हुए हैं. पहला 2010, दूसरा 2014 का उपचुनाव, तीसरा 2015 और चौथा 2020 का विधानसभा चुनाव.
2018 में लागू हुआ परिसीमन
यह सीट 2018 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस सीट के अंतर्गत धूमनगर, शिकारपुर, हरदी टेडा, मालदा मालदी, सिमरी, मनवा पारसी, चामुआ, नौतनवां, डुमरिया, बिनवलिया, मालदहिया पोखरिया, केहुनिया रोरी, पुरैनिया हरसारी, राजपुर तुमकरिया, सुगौली और कुंडिलपुर समेत कई क्षेत्र आते हैं.
जातीय समीकरण
इस विधानसभा सीट पर राजपूत, भूमिहार और कुर्मी वोटर सबसे बड़ी भूमिका में है. इसके अलावा ब्राह्मण और यादव मतदाता भी जीत-हार के लिए निर्णायक संख्या में हैं. पिछले चुनाव में यहां 65 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े थे.