मटिहानी विधानसभा चुनाव 2025 (Matihani Assembly Election 2025)
मटिहानी में 2020 में 29.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के औसत से काफी कम रहा. बावजूद इसके, इस सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और हर वोट निर्णायक साबित हुआ.
2020 में हुआ था कांटे का मुकाबला(Matihani Assembly Election)
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार सिंह ने जदयू के नरेंद्र कुमार सिंह को महज 333 वोटों से हराया था.
राज कुमार सिंह (लोजपा)- 61,364
नरेंद्र कुमार सिंह (जदयू)- 61,031
2015 में जदयू ने दर्ज की थी जीत(Matihani Vidhan Sabha)
2015 में जनता दल यूनाइटेड के नरेंद्र कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सर्वेश कुमार को 22,688 वोटों से हराया था.
नरेंद्र कुमार सिंह (जदयू)- 89,297
सर्वेश कुमार (भाजपा)- 66,609
2010 में मिली थी कांग्रेस को करारी शिकस्त
2010 विधानसभा चुनाव की बात करें तो जदयू के नरेंद्र कुमार सिंह ने कांग्रेस के अभय कुमार सरजन को 23,828 वोटों से हराया था.
नरेंद्र कुमार सिंह (जदयू)- 60,530
अभय कुमार सरजन (कांग्रेस)- 36,702
2025 चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां झोंक रही ताकत
अब 2025 के चुनाव की तैयारियों के साथ, सभी राजनीतिक दल इस सीट को जीतने के लिए ताकत झोंक रहे हैं. जनता का मूड क्या रहेगा, यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही साफ होगा, लेकिन जातीय समीकरण, विकास के मुद्दे और स्थानीय नेतृत्व की छवि यहां एक बार फिर बड़ा रोल निभाने वाले हैं. हम आपको मटिहानी विधानसभा से जुड़े हर अपडेट प्रत्याशियों की सूची, दलों की रणनीति, प्रचार अभियान और वोट प्रतिशत के साथ-साथ विजेता व उपविजेता की पूरी जानकारी लगातार देते रहेंगे.