बहादुरगंज विधानसभा चुनाव 2025 (Bahadurganj Assembly Election 2025)
पिछली चुनाव में AIMIM को टक्कर देने वाली पार्टी एनडीए की ओर वीआईपी थी. लेकिन इस बार वीआईपी महागठबंधन में है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन इस सीट पर कांग्रेस और वीआईपी में से किसे टिकट देती है.
बहादुरगंज विधानसभा सीट बिहार के किशनगंज जिले के अंतर्गत आती है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रह चुकी है, लेकिन साल 2020 के चुनाव में कांग्रेस, एआईएमआईएम और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. इस चुनाव में मुस्लिम वोट बटने के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. जानिए क्या रहा है पिछले तीन साल का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
2020 बहादुरगंज विधानसभा चुनाव(Bahadurganj Assembly Election)
इस चुनाव में एआईएमआईएम के मोहम्मद अंजार नईमी और वीआईपी के लखन लाल पंडित के बीच मुख्य मुकाबला था. एआईएमआईएम के मोहम्मद अंजार नईमी को कुल 85,855 वोट मिले, वहीं वीआईपी के लखन लाल पंडित को कुल 40,640 वोट मिले. इस चुनाव में एआईएमआईएम के मोहम्मद अंजार नईमी ने 45,215 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2015 बहादुरगंज विधानसभा चुनाव(Bahadurganj Assembly)
इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद तौसीफ आलम और बीजेपी के अवध बिहारी सिंह के बीच मुख्य मुकाबला था. कांग्रेस के मोहम्मद तौसीफ आलम को कुल 53,533 वोट मिले, तो वहीं बीजेपी के अवध बिहारी सिंह को कुल 39,591 वोट मिले. इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद तौसीफ आलम ने 13,942 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2010 बहादुरगंज विधानसभा चुनाव(Bahadurganj Vidhan Sabha)
इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद तौसीफ आलम और जेडीयू के मोहम्मद मशवर आलम के बीच मुख्य मुकाबला था. कांग्रेस के मोहम्मद तौसीफ आलम को कुल 30,551 वोट मिले, तो वहीं जेडीयू के मोहम्मद मशवर आलम को कुल 26,752 वोट मिले. इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद तौसीफ आलम ने3,799 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
बहादुरगंज विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव में बहादुरगंज सीट पर एआईएमआईएम और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना है.एआईएमआईएम की तरफ से मोहम्मद अंजार नईमी को मैदान में खड़ा करने की उम्मीद है. उन्होंने साल 2020 में 45,215 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी और विधायक बने थे.