बेलसंड विधानसभा चुनाव 2025 (Belsand Assembly Election 2025)
इस सीट पर साल 2010 और 2015 में लगातार दो बार जदयू ने बाजी मारी थी और सुनीता सिंह चौहान विधायक बनी थी. लेकिन पिछले साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 13 हजार 685 वोटों के अंतर से जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा था. जानिए क्या रहा है पिछले तीन विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
बेलसंड विधानसभा चुनाव 2010
इस चुनाव में जेडीयू की सुनीता सिंह चौहान और आरजेडी के संजय कुमार गुप्ता के बीच मुख्य मुकाबला था. सुनीता सिंह चौहान को 38,139 वोट मिले, तो वहीं संजय कुमार गुप्ता को 18,559 वोट मिले. इस चुनाव में सुनीता सिंह चौहान ने 19,580 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
बेलसंड विधानसभा चुनाव 2015
इस चुनाव में जेडीयू की सुनीता सिंह चौहान और एलजेपी के मो. नसीर अहमद के बीच मुख्य मुकाबला था. सुनीता सिंह चौहान को 33,785 वोट मिले, तो वहीं मो. नसीर अहमद को 28,210 वोट मिले .इस चुनाव में सुनीता सिंह चौहान ने 5,575 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
बेलसंड विधानसभा चुनाव 2020
इस चुनाव में आरजेडी के संजय कुमार गुप्ता और जेडीयू की सुनीता सिंह चौहान के बीच मुख्य मुकाबला था. संजय कुमार गुप्ता को 49,682 वोट मिले, तो वहीं सुनीता सिंह चौहान को 35,997 वोट मिले. इस चुनाव में संजय कुमार गुप्ता ने 13,685 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
बेलसंड विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बेलसंड विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच होने की संभावना है. अभी वहां के वर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने लागतार 2010 और 2015 में जीत कर जदयू की विधायक बनीं सुनीता सिंह चौहान को 2020 चुनाव में हराकर रिकॉर्ड को तोड़ा था.ऐसे में राजद की ओर से संजय कुमार गुप्ता फिर से उम्मीदवार हो सकते हैं और जदयू सुनीता सिंह चौहान के रिकॉर्ड जीत को देखते हुए इस बार फिर से उन्हें मैदान में खड़ा कर सकती है.