16.1 C
Ranchi

रोसड़ा विधानसभा चुनाव 2025 (Rosera Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Virendra Kumar Won BJP 122,773
Brajkishore Ravi Lost INC 72,240
Rohit Paswan Lost Jan Suraaj Party 14,913
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BIRENDRA KUMAR Won BJP 87,163
NAGENDRA KUMAR VIKAL Lost INC 51,419
KRISHAN RAJ Lost LJP 22,995
SHRAWAN KUMAR Lost IND 4,191
SURENDRA DAS Lost IND 3,556
VIJAY KUMAR RAM Lost BSP 1,665
SHAILENDRA CHAUDHARI Lost IND 1,649
SHASHI BHUSHAN DAS Lost RSTJNVKSP 1,315
VIKRAM RAJAK Lost LJD 810
RANDHIR KUMAR PASWAN Lost TPLRSP 693
ASHA DEVI Lost AAM 578
VIDYA NAND RAM Lost WAP 546
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. ASHOK KUMAR Won INC 85,506
MANJU HAZARI Lost BJP 51,145
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MANJU HAJARI Won BJP 57,930
PITAMBER PASWAN Lost RJD 45,811

रोसड़ा विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिजेंद्र कुमार को कुल 87163 मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नागेंद्र कुमार को 51419 मत मिले. रोसड़ा (एससी) विधानसभा सीट पर बीजेपी ने विरेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के नागेंद्र पासवान मैदान में थे. लोजपा ने भी इस सीट से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के बड़े भाई कृष्ण राज यहां से अपनी दावेदारी पेश कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे थे.

भाजपा ने लगाई समाजवादियों के गढ सेंध(Rosera Assembly Election)

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार मंजू हजारी को मात दी थी. कांग्रेस को 85506 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी मंजू हजारी को 51145 वोट मिले थे. हार का अंतर 34361 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मंजू हजारी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजेडी के पीतांबर पासवान को हराया था. जहां मंजू हजारी को 57930 मत मिले थे, वहीं पीतांबर पासवान ने 45811 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 12119 वोटों का था.

आठ बार जीती समाजवादी विचारधारा (Rosera Vidhan Sabha)

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सबसे अधिक आठ बार समाजवादी विचारधारा से जुड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को अपना विधायक चुना है. RJD के गजेंद्र प्रसाद सिंह यहां से 5 बार विधायक रहे हैं. गजेंद्र प्रसाद पहली बार 1986 के उप-चुनाव में लोकदल के टिकट पर जीते थे. उसके बाद 1990 और 1995 का चुनाव उन्होंने जनता दल के टिकट पर यहां से बाजी मारी. वहीं, फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में वो RJD के उम्मीदवार थे. 1986 के उपचुनाव समेत यहां अब तक कुल 18 चुनाव हो चुके हैं. इनमें 6 बार कांग्रेस, दो-दो बार जनता दल, RJD, लोकदल और एक-एक बार भाजपा, समता पार्टी, जनसंघ, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और निर्दलीय जीत चुके हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel