रोसड़ा विधानसभा चुनाव 2025 (Rosera Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिजेंद्र कुमार को कुल 87163 मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नागेंद्र कुमार को 51419 मत मिले. रोसड़ा (एससी) विधानसभा सीट पर बीजेपी ने विरेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के नागेंद्र पासवान मैदान में थे. लोजपा ने भी इस सीट से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के बड़े भाई कृष्ण राज यहां से अपनी दावेदारी पेश कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे थे.
भाजपा ने लगाई समाजवादियों के गढ सेंध(Rosera Assembly Election)
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार मंजू हजारी को मात दी थी. कांग्रेस को 85506 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी मंजू हजारी को 51145 वोट मिले थे. हार का अंतर 34361 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मंजू हजारी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजेडी के पीतांबर पासवान को हराया था. जहां मंजू हजारी को 57930 मत मिले थे, वहीं पीतांबर पासवान ने 45811 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 12119 वोटों का था.
आठ बार जीती समाजवादी विचारधारा (Rosera Vidhan Sabha)
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सबसे अधिक आठ बार समाजवादी विचारधारा से जुड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को अपना विधायक चुना है. RJD के गजेंद्र प्रसाद सिंह यहां से 5 बार विधायक रहे हैं. गजेंद्र प्रसाद पहली बार 1986 के उप-चुनाव में लोकदल के टिकट पर जीते थे. उसके बाद 1990 और 1995 का चुनाव उन्होंने जनता दल के टिकट पर यहां से बाजी मारी. वहीं, फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में वो RJD के उम्मीदवार थे. 1986 के उपचुनाव समेत यहां अब तक कुल 18 चुनाव हो चुके हैं. इनमें 6 बार कांग्रेस, दो-दो बार जनता दल, RJD, लोकदल और एक-एक बार भाजपा, समता पार्टी, जनसंघ, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और निर्दलीय जीत चुके हैं.