Bihar Election Express: समस्तीपुर. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के चौराहा कार्यक्रम के बाद मिर्जापुर रोड स्थित पालकी द वेन्यू परिसर में चौपाल सजी, जहां क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई. पक्ष-विपक्ष ने अपनी बातों को रखी. सत्ता पक्ष के लोगों ने अपनी उपलब्धियां गिनायी तो विपक्ष के लोगों ने समस्याएं व कमियों पर चर्चा की.
शिक्षा व स्वास्थ्य की बदतर स्थिति
चर्चा के दौरान जनता ने कहा कि रोसड़ा को जिला बनाने की मांग वर्षों से लंबित है. वादा करने के बावजूद आज तक पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव रोसड़ा में नहीं है. चौपाल में लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की बदतर स्थिति से अवगत कराया. लोगों का कहना था कि स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा का स्तर काफी गिरा है. इस दौरान शराबबंदी के बावजूद शराब की खुलेआम बिक्री, भ्रष्टाचार, सड़क की समस्या, जलजमाव व बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी उठे.
रोसड़ा में समस्याओं का अंबार
विधायक प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दावा किया कि क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया समेत कई विकास के कार्य हुए हैं. संजय सिंह ने कहा कि रोसड़ा का विकास सरकार की प्राथमिकता में है. कांग्रेस नेता व पूर्व डीजीपी ब्रजकिशोर रवि ने कहा कि रोसड़ा में समस्याओं का अंबार है. मौका मिलने पर वे क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान के अनुसार करेंगे.
लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर
जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर है. हर मामले में कार्रवाई होती है. नप पार्षद श्याम बाबू सिंह ने शहरी क्षेत्र में सड़क, नाले व आवास योजना के कार्यों का हवाला दिया. राजद नेता प्रो रामाश्रय यादव ने कहा कि रोसड़ा लोकसभा क्षेत्र को पूर्व में रामविलास पासवान की पहल पर ही समाप्त कर दिया गया था. भाजपा नेता रामचंद्र प्रधान ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रही है.

