परबत्ता विधानसभा चुनाव 2025 (Parbatta Assembly Election 2025)
परबत्ता विधानसभा खगड़िया जिले का हिस्सा है. खगड़िया लोकसभा अंतर्गत इस विधानसभा पर पिछले दो चुनाव से जदयू का कब्जा है. इससे पहले राजद के टिकट पर वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी यहां से जीतकर विधायक बने. राजद, जदयू के अलावे कांग्रेस को भी यहां से कई बार जीत मिल चुकी है. हालांकि 1985 के पहले ही कांग्रेस ने यहां चुनाव जीता है. नईम अख्तर यहां से निर्दलीय जीतकर 1977 में विधायक बने थे.
डॉ. संजीव बने परबत्ता विधायक(Parbatta Assembly Election)
परबत्ता विधानसभा से 2020 के चुनाव में जदयू ने डॉ. संजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया और जीत हासिल की. महागठबंधन के राजद प्रत्याशी दिगंबर प्रसाद तिवारी को उन्होंने बेहद करीबी टक्कर में मात दी थी. जदयू को इस चुनाव में 77226 तो राजद प्रत्याशी को 76275 वोट मिले थे. 60 प्रतिशत से अधिक वोट इस चुनाव में हुआ था.
जदयू के रामानंद प्रसाद सिंह 2015 में जीते(Parbatta Vidhan Sabha)
2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के रामानंद प्रसाद सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी रामानुज चौधरी को हराया था. इस चुनाव में जदयू महागठबंधन का हिस्सा था. इस चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी जाप ने सुहेली मेहता को प्रत्याशी बनाया था और 23137 वोट हासिल किए थे. भाजपा और जदयू के बीच जीत-हार का अंतर करीब 30 हजार रहा था.
सम्राट की भी रही कर्मभूमि(Parbatta Assembly)
2010 में राजद ने वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में सम्राट चौधरी को 60 हजार से अधिक वोट मिले थे. वर्ष 2000 के चुनाव में भी सम्राट चौधरी ने ही राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी और यहां विधायक बने थे. 2004 में उपचुनाव और फिर 2005 के विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी रामानंद प्रसाद सिंह यहां से जीते थे.