16.1 C
Ranchi

परबत्ता विधानसभा चुनाव 2025 (Parbatta Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BABULAL SHORYA Won LJP(R) 85,090
Doctor Sanjeev Kumar Lost RJD 64,364
Vinay Kumar Varun Lost Jan Suraaj Party 2,507
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Doctor Sanjeev Kumar Won JD(U) 77,226
Digambar Prasad Tiwary Lost RJD 76,275
Aditya kumar shyour Lost LJP 11,576
Priyadarshee Dinkar Lost IND 3,596
Babulal Shrma Lost IND 3,393
Navin kumar Lost JAPL 3,298
Angad Kumar Kushwaha Lost RLSP 2,761
Mithlesh Kumar Das Lost IND 1,153
Chandan Kumar ALIAS Sonu kumar Lost IND 955
Ishwar Sharan Shrivastava Lost IND 941
Sanjiv Kumar Lost RSTJNVKSP 595
Ratna Priya Lost TPLRSP 585
Sudhir Yadav Lost AngSP 502
Sikandar Sharma Lost LGJNPSCL 484
Sahab Uddin Lost RMGP 313
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAMANAD PRASAD SINGH Won JD(U) 76,248
RAMANUJ CHOUDHARY Lost BJP 47,324
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SAMRAT CHOUDHARY ALIAS RAKESH KUMAR Won RJD 60,428
RAMANAND PRASAD SINGH Lost JD(U) 59,620

परबत्ता विधानसभा चुनाव परिणाम

परबत्ता विधानसभा खगड़िया जिले का हिस्सा है. खगड़िया लोकसभा अंतर्गत इस विधानसभा पर पिछले दो चुनाव से जदयू का कब्जा है. इससे पहले राजद के टिकट पर वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी यहां से जीतकर विधायक बने. राजद, जदयू के अलावे कांग्रेस को भी यहां से कई बार जीत मिल चुकी है. हालांकि 1985 के पहले ही कांग्रेस ने यहां चुनाव जीता है. नईम अख्तर यहां से निर्दलीय जीतकर 1977 में विधायक बने थे.

डॉ. संजीव बने परबत्ता विधायक(Parbatta Assembly Election)

परबत्ता विधानसभा से 2020 के चुनाव में जदयू ने डॉ. संजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया और जीत हासिल की. महागठबंधन के राजद प्रत्याशी दिगंबर प्रसाद तिवारी को उन्होंने बेहद करीबी टक्कर में मात दी थी. जदयू को इस चुनाव में 77226 तो राजद प्रत्याशी को 76275 वोट मिले थे. 60 प्रतिशत से अधिक वोट इस चुनाव में हुआ था.

जदयू के रामानंद प्रसाद सिंह 2015 में जीते(Parbatta Vidhan Sabha)

2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के रामानंद प्रसाद सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी रामानुज चौधरी को हराया था. इस चुनाव में जदयू महागठबंधन का हिस्सा था. इस चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी जाप ने सुहेली मेहता को प्रत्याशी बनाया था और 23137 वोट हासिल किए थे. भाजपा और जदयू के बीच जीत-हार का अंतर करीब 30 हजार रहा था.

सम्राट की भी रही कर्मभूमि(Parbatta Assembly)

2010 में राजद ने वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में सम्राट चौधरी को 60 हजार से अधिक वोट मिले थे. वर्ष 2000 के चुनाव में भी सम्राट चौधरी ने ही राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी और यहां विधायक बने थे. 2004 में उपचुनाव और फिर 2005 के विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी रामानंद प्रसाद सिंह यहां से जीते थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel