हसनपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Hasanpur Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तेजप्रताप यादव को कुल 80991 मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजकुमार राय को 59852 मत मिले. हसनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने राजकुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के तेजप्रताप यादव मैदान में थे. तेजप्रताप यादव यहां से चुनाव लड़ रहे थे इसलिए यह एक हाइप्रोफाइल सीट थी. वह अपनी महुआ सीट छोड़कर यहां से चुनाव लड़ने आये थे.
दो बार जीत के बाद हारी है जदयू(Hasanpur Assembly Election)
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के उम्मीदवार राज कुमार राय ने रालोसपा के उम्मीदवार विनोद चौधरी को मात दी थी. जदयू को 63094 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे रालोसपा प्रत्याशी विनोद चौधरी को 33494 वोट मिले थे. हार का अंतर 29600 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से जदयू के उम्मीदवार राज कुमार राय विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजेडी के सुनील कुमार पुष्पम को हराया था. जहां राज कुमार राय को 36767 मत मिले थे, वहीं सुनील कुमार पुष्पम ने 33476 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 3300 वोटों का था.
अब तक नहीं जीत पायी है भाजपा (Hasanpur Vidhan Sabha)
हसनपुर विधानसभा सीट से गजेंद्र प्रसाद हिमांशु 7 बार विधायक रहे थे. गजेंद्र प्रसाद पहली बार 1967 और 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. उसके बाद 1972 में वो सोशलिस्ट पार्टी से जीतकर आए. 1977 में जनता पार्टी और 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. 1990 का चुनाव गजेंद्र प्रसाद ने जनता दल के टिकट पर लड़ा और 2000 के चुनाव में JDU के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. इस सीट पर अब तक कुल 13 चुनाव हुए हैं. इनमें तीन बार JDU, दो-दो बार RJD, जनता दल और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की है. जबकि, एक-एक बार कांग्रेस, जनता पार्टी, जनता पार्टी (सेक्युलर) और सोशलिस्ट पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. BJP यहां एक बार भी जीतने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है.