मधुबनी विधानसभा चुनाव 2025 (Madhubani Assembly Election 2025)
साल 2010,2015 और 2020 में आरजेडी ने समीर कुमार महासेठ के चेहरे पर चुनाव लड़ा और तीनों बार जीत दर्ज की. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने भी अलग-अलग चेहरों के दम पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. जानिए क्या रहा है इस सीट पर पिछले तीन साल का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
2020 मधुबनी विधानसभा (Madhubani Assembly) चुनाव
इस चुनाव में आरजेडी के समीर कुमार महासेठ और बीजेपी के निशिकांत झा के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के समीर कुमार महासेठ को कुल 76,118 वोट मिले, वहीं बीजेपी के निशिकांत झा को कुल 64,283 वोट मिले.इस चुनाव में आरजेडी के समीर कुमार महासेठ ने 11,835 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2015 मधुबनी विधानसभा (Madhubani Assembly) चुनाव
इस चुनाव में आरजेडी के समीर कुमार महासेठ और बीजेपी के रितुराज के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के समीर कुमार महासेठ को कुल 68,089 वोट मिले, वहीं बीजेपी के रितुराज को कुल 55,182 वोट मिले. इस चुनाव में आरजेडी के समीर कुमार महासेठ ने 12,907 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2010 मधुबनी विधानसभा (Madhubani Assembly) चुनाव
इस चुनाव में आरजेडी के समीर कुमार महासेठ और जेडीयू के हरेराम चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला था.आरजेडी के समीर कुमार महासेठ को कुल 38,721वोट मिले, तो वहीं जेडीयू के हरेराम चौधरी को कुल 34,135 वोट मिले. इस चुनाव में आरजेडी के समीर कुमार महासेठ ने 4,586 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
मधुबनी विधानसभा (Madhubani Assembly) चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव में मधुबनी सीट पर पिछले रिकॉर्ड से यह साफ है कि आरजेडी यहां सबसे ताकतवर पार्टी है. वहीं बीजेपी आरजेडी को कड़ी टक्कर देने वाली पार्टी इस सीट पर है. ऐसे में संभावना है कि इस बार का भी मुकाबा आरजेडी और बीजेपी के बीच हीं हो. उम्मीद है कि चुनाव इस बार भी समीर कुमार महासेठ को ही मैदान में खड़ा करे, वहीं बीजेपी इस सीट पर हर बार के चुनाव में नए प्रत्याशी को इस सीट पर मौका देती है. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि बीजेपी इस बार किसके चेहरे पर भरोसा करती है.