8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बेटियों को साइकिल से लेकर युवाओं को लैपटॉप तक, अखिलेश ने दिया तेजस्वी को विकास मंत्र

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आए सपा चीफ अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि सरकार आने के बाद युवाओं के लिए खूब काम करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले युवा विरोधी हैं और रोजगार देने में नाकाम हैं.

Bihar Election 2025: बिहार के मधुबनी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने युवाओं को रोज़गार, नौकरी और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए. हम तेजस्वी यादव से कहेंगे कि बेटियां साइकिल चलाएं, उनकी पढ़ाई में मदद करें और जब वे अच्छे अंक लाएं, तो युवाओं, हमारे भाई-बहनों को लैपटॉप देने का काम करें. ये भाजपा वाले लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते.”

बिहार से बीजेपी का होगा सफाया

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “इस बार भाजपा का पलायन होगा. जब तेजस्वी यादव नए मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे नई सोच, सकारात्मक सोच के साथ और बिहार के विकास के साथ और हम सब मिलकर अपने अनुभव से उनका साथ देंगे ताकि हम नए तरीके से काम करके बिहार को एक नया बिहार बनाएं, जहां रोजगार हो, नौकरियां हों, हमारे पिछड़े दलित समाज का सम्मान हो और किसान समृद्ध हों और याद रखिए, बिहार के बाद यूपी में भी चुनाव हैं. तो जब दोनों तरफ युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो ज्यादा काम होगा या नहीं? और हम मदद भी करेंगे. बिहार से हमारा बहुत गहरा रिश्ता है.”

हम और तेजस्वी यूपी-बिहार को दिल्ली से जोड़ने का चला रहे विजन

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के एक एकरंगी नेता को नाम बदलने की बीमारी है, वे हर चीज बदलते हैं, नाम, वेशभूषा और यहां तक कि विचार भी. उन्होंने कहा कि अब यूपी की जनता उन्हें बदलने वाली है. समाजवादी सरकार ने एक्सप्रेस-वे जैसी सड़कें बनाईं, जबकि भाजपा सरकार ने नकल की पर भ्रष्टाचार जोड़ दिया. हम और तेजस्वी यादव मिलकर यूपी-बिहार को दिल्ली से जोड़ने का विजन लेकर चल रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

यूपी के डिप्टी सीएम बोले- राहुल, तेजस्वी और अखिलेश 14 के बाद विदेश यात्रा पर जायेंगे

अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोगों को विश्वास है और यहां की जीत विश्वास की जीत है. महागठबंधन निराशा में डूब गया है. तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, ये तीनों 14 तारीख के बाद विदेश यात्रा पर चले जाएंगे. वोट चोरी कोई मुद्दा ही नहीं है, ऐसी बचकानी हरकतें सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं. अगर कोई फर्जी वोट डाला गया, तो आपका एजेंट क्या कर रहा था? आपको जांच करनी चाहिए थी.”

उन्होंने आगे कहा, “वे सिर्फ आरोप लगाते हैं, वे नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री पद पर बने रहें. राहुल गांधी की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी. ये लोग समझ गए हैं कि ये चुनाव हारने वाले हैं इसलिए पहले से ही स्क्रिप्ट लिख रहे हैं कि अगर नतीजें उनके विरुद्ध आए तो क्या कहना है.”

इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर में कूड़े में VVPAT पर्चियां मिलने के बाद बवाल, समर्थकों के साथ पहुंचे उम्मीदवार, DM ने बैठाई जांच

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel