कटिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Katihar Assembly Election 2025)
2020 कटिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत (Katihar Vidhan Sabha)
2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट से भाजपा के तार किशोर प्रसाद ने 82,669 वोट (48.47%) हासिल कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राम प्रकाश महतो को 10,519 वोटों के अंतर से हराया. यह चुनाव महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधी टक्कर का गवाह बना.
2015 कटिहार विधानसभा चुनाव(Katihar Vidhan Sabha) में JD(U) को मिली थी शिकस्त
2015 में भी तार किशोर प्रसाद ने अपनी जीत दोहराई थी. उन्होंने 66,048 वोट हासिल किए, जबकि जेडीयू के विजय सिंह को 51,154 वोट ही मिले. यह चुनाव उस दौर में हुआ था जब जेडीयू और आरजेडी महागठबंधन में एक साथ थे. बावजूद इसके, भाजपा प्रत्याशी ने 14,894 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
2010 चुनाव: पहली बड़ी जीत का आगाज
2010 में तार किशोर प्रसाद ने इस सीट पर पहली बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने 58,718 वोट हासिल कर आरजेडी के डॉ. राम प्रकाश महतो को हराया था, जिन्हें 38,111 वोट मिले थे. यह जीत 20,607 मतों के बड़े अंतर से हुई थी और यहीं से बीजेपी की इस क्षेत्र में पकड़ मजबूत होती गई.
कटिहार सीट का सामाजिक और राजनीतिक महत्व
कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम, यादव, वैश्य और अति पिछड़ा वर्ग के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. यहां का सामाजिक समीकरण हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है. साथ ही, पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण यहां की संस्कृति में बंगाली प्रभाव भी साफ दिखता है. 2020 में यहां 2.66 लाख से अधिक मतदाता थे, जिनमें 1.41 लाख पुरुष और 1.25 लाख महिला मतदाता शामिल थे. यहां मतदान प्रतिशत औसतन 45% से 50% के बीच रहता है.
2025 में मुकाबला दिलचस्प होगा?(Katihar Assembly Election 2025)
भाजपा के तार किशोर प्रसाद लगातार तीन बार इस सीट से जीतते आ रहे हैं. वे न केवल विधायक रहे, बल्कि उपमुख्यमंत्री पद भी संभाल चुके हैं. अब सवाल यह है कि क्या महागठबंधन 2025 में इस सीट पर भाजपा के किले को चुनौती दे पाएगा?