21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी का तेजस्वी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, बोले- पिता का नाम छिपाने में क्यों आ रही शर्म

PM Modi in Saharsa: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी को जंगलराज का युवराज बताते हुए राजद के पोस्टरों से लालू यादव की छोटी तस्वीरों पर तंज कसा. मोदी ने कांग्रेस-राजद गठबंधन को मौके का मेल बताया.

PM Modi in Saharsa: बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज कहा और राजद के पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव की छोटी तस्वीरों पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और बिहार में जंगलराज की पहचान बने, उनकी तस्वीरें अब राजद-कांग्रेस के पोस्टरों से गायब हैं या इतनी छोटी हैं कि दूरबीन से भी नहीं दिखतीं.

आखिर ऐसी कौन सी गलती हुई जो…

पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि जब पूरा परिवार चुनाव मैदान में है, तो पिता का नाम और चेहरा छिपाने की जरूरत क्यों पड़ रही है. आखिर ऐसी कौन-सी गलती हुई है जो जनता से छिपाई जा रही है. राजद और कांग्रेस के रिश्तों पर पीएम मोदी ने कहा कि अब तो राजद के पोस्टरों से कांग्रेस की तस्वीरें भी लगभग गायब हो गई हैं. उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस को केवल नाम भर के लिए रखा है और मुख्यमंत्री का उम्मीदवार खुद तय कर लिया. कांग्रेस के नामदार नेता कुछ दिन पहले तक बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन अब उनके दावे और तस्वीरें पोस्टर में कहीं नजर नहीं आ रहीं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस पर भी उठाये सवाल

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद राजद के वादों पर भरोसा नहीं करते. जब मीडिया उनसे घोषणापत्र पर सवाल पूछती है, तो वे कहते हैं कि इसका जवाब जंगलराज के युवराज से लो.

पीएम मोदी ने दोनों दलों के बीच बढ़ते मतभेदों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के बीच लंबे समय से अंदरूनी झगड़ा चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जानबूझकर छठ महापर्व को ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग राजद से नाराज हों और उसे हराएं.

बिहार को अपमानित करने वाले से प्रचार करवा रहे महागठबंधन वाले

मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के कई मुख्यमंत्री और नेता अपने राज्यों में बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बातें करते रहे हैं, फिर भी कांग्रेस ने उन्हें यहां चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की रणनीति साफ है, अगर इस बार राजद हार गई, तो उसके वोटबैंक पर कांग्रेस कब्जा कर लेगी और खुद को मजबूत करेगी.

इसे भी पढ़ें: ‘मेरी इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए’, सहरसा में पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel