Bihar Election Express: कटिहार. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को कटिहार में अपने पड़ाव के आखिरी दिन कटिहार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के समर्थक भी शामिल हुए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने धैर्य से लोगों का सवाल सुना और गंभीरता से उनका जवाब दिया.
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान मंच पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद की ओर से भाजपा नेता विप्लव सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ सुशील कुमार सुमन, राजद के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप विश्वास, जन सुराज के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे. चौपाल में लोगों ने उद्योग, जलजमाव, जाम, एसआइआर, भ्रष्टाचार समेत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नेताओं से सवाल पूछा.

भ्रष्टाचार बना बड़ा मुद्दा
विपक्षी दल के नेताओं ने विकास से अब तक इस क्षेत्र के अछूते रहने व भ्रष्टाचार की बात कह कर पक्ष के नेताओं को घेरा. लोगों ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता. भाजपा व जदयू नेताओं ने कहा कि 20 वर्षों से डबल इंजन सरकार में हर क्षेत्र में हुए काम हुआ है. राजद, कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. जनसुराज के नेता ने कहा कि दोनों गठबंधन को यहां की जनता देख चुकी है. अब जनसुराज की बारी है.

