Bihar Election Express: राज किशोर/सूरज गुप्ता, कदवा. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के समीप डाक बंगला परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जनता ने बाढ़, कटाव, सड़क पुल, अधूरी परियोजनाएं, एसआइआर, भ्रष्टाचार समेत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नेताओं से सवाल पूछा.
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान मंच पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, जन सुराज पार्टी के से डॉ एमआर हक, लोजपा (रामविलास) से राजीव रंजन एवं भावी प्रत्याशी शाह सादिक हुसैन के प्रतिनिधि अब्दुस सबुर मौजूद थे. चौपाल में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जनता के सवालों का जवाब दिया. आम जनता ने राजनीतिक दलों के नेताओं से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर कई तीखे सवाल किये. नेताओं ने धैर्य से लोगों का सवाल सुना और गंभीरता से उनका जवाब दिया.
विकास से अछूता है यह इलाका
विपक्षी दल के नेताओं ने विकास से अब तक इस क्षेत्र के अछूते रहने की बात कह कर घेरा. जनता ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. पक्की सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. लोगों ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति पर भी तीखे सवाल किये. लोगों ने बाढ़ व कटाव का मुद्दा भी उठाया. लोगों ने कहा कि युवा वर्ग में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा बन चुका है, क्योंकि लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं.
शिक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा
कदवा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा है. ब्लॉक समेत कई सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार हावी है और आम आदमी इससे परेशान है. लोगों ने कुम्हरी, सोनैली में लगनेवाले भीषण जाम, साफ-सफाई समेत सड़कों का मुद्दा भी उठाया. भाजपा व जदयू नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ है. मानदेय में वृद्धि हुई है. बिजली फ्री मिल रही है. सड़कें बन रही हैं. रोजगार मिल रहा है. 10 साल से विधायक डॉ शकील अहमद खान को यहां की जनता ने अवसर दिया, लेकिन विकास के मामले में कदवा विधानसभा क्षेत्र फिसड्डी ही रहा है. इस बार यहां की जनता बदलाव के मूड में है.
जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात
केंद्र एवं राज्य में एनडीए की सरकार है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. महिलाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार कार्यक्रम योजना शुरू की है. साथ ही सरकारी विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है. कदवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. लेकिन जिस गति से विकास होना चाहिए. उसे मामले में कदवा अभी पीछे है. सशक्त नेतृत्व के अभाव में कदवा विकास के मामले में अन्य क्षेत्रों से पीछे रह गया है. इस क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की समस्या अभी भी बरकरार है. लोग इससे परेशान रहते है. अगर उन्हें अवसर मिला तो बाढ़ कटाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. साथ ही इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना हो. इसके लिए पहल की जायेगी.
- डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा नेता
वर्ष 2005 के पहले बिहार की कैसी स्थिति थी. यह जग जाहिर है. जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. तब से बिहार में बहार आ गया है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह अलग बात है कि कदवा अभी भी विकास के मामले में पीछे रह गया है. केंद्र सरकार की पहल पर कटिहार-मुकरिया रेलखंड का दोहरीकरण कराया जा रहा है. रेलवे स्टेशन को भी बेहतर बनाया जा रहा है. पर सशक्त नेतृत्व के अभाव में इस क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ समुचित तरीके से नहीं मिल पाता है. आने वाले समय में बलिया बेलोन को प्रखंड का दर्जा दिलाया जायेगा. साथ ही कदवा को अनुमंडल का दर्जा मिले. इसके लिए प्रयास किया जायेगा. सरकार ने हाल में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है. जिसका लाभ कदवा की जनता को मिलने वाला है.
- विजय दास, जदयू नेता
कदवा विधानसभा क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं मौजूद है. हर साल लोग बाढ़ व कटाव से जूझते है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जग जाहिर है. लोगों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बदहाल है. हर सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बगैर पैसे का कोई काम सरकारी दफ्तर में नहीं हो रहा है. अगर इस बार लोगों का विश्वास मिला तो कदवा विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र की श्रेणी में लायेंगे. मीनापुर दुघड़िया तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा. रैयापुर घाट पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी कराया जायेगा. इस विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा देने वाली अस्पताल की स्थापना की दिशा में भी पहल की जायेगी.
- डॉ एमआर हक, नेता जन सुराज
हमेशा से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे है. लोगों की सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता है. अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास बनाने को लेकर जमीन भी दान दी है. सभी के जीवन शैली में बदलाव हो. यही उनकी कोशिश है. क्षेत्र की समस्याओं से वह भली भांति परिचित है. समस्याओं के समाधान को लेकर वह निजी तौर पर हमेशा सक्रिय रहे हैं. इस क्षेत्र की जनता का विश्वास मिला तो विकास के मामले में यह क्षेत्र नजीर बनेगा. केंद्र में एनडीए की सरकार है. बिहार में भी एनडीए की सरकार है, जो बेहतर कार्य कर रही है. वह लोजपा से जुड़े हुए है.
- राजीव रंजन, नेता लोजपा (आर)
आजादी इतने वर्षों के बाद अब तक 17 बार विधानसभा का चुनाव हो चुका हो चुका है. आने वाले समय में 18 वां विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन क्षेत्र की समस्या जस की तस बनी हुई है. बाढ़ व कटाव से लोग हर साल परेशान रहते है. महानंदा के रैयापुर पर अभी तक पुल निर्माण नहीं हुआ है. जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. रोजगार के लिए लोग पलायन करते है. वर्तमान विधायक को इस क्षेत्र की जनता ने 10 साल का समय दिया. लेकिन समुचित विकास से यह क्षेत्र वंचित रह गया. अगर इस बार जनता ने उनके भावी प्रत्याशी शाह सादिक हुसैन को नेतृत्व करने का मौका देती है तो इस क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जायेगा.
- अब्दुस सबुर, समाजसेवी

