16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावबहादुरपुर

बहादुरपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Bahadurpur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Madan Sahni Won JDU 77,011
Bhola Yadav Lost RJD 68,257
MOHAMMAD AMIR HAIDER Lost Jan Suraaj Party 4,088
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Madan Sahni Won JD(U) 68,538
Ramesh Choudhary Lost RJD 65,909
Devendra Kumar Jha Lost LJP 16,873
Binay Kumar Singh Lost IND 4,938
Baldeo Ram Lost IND 3,570
Vikram Singh Lost BHRTSBLP 2,443
Mahendra Sahani Lost IND 2,288
Ram Prabhanjan Choudhary Lost RJnJnP 1,699
Mohammad Salauddin Lost BSP 1,577
Rohit Kumar Paswan Lost ASPKR 1,531
Arun Thakur Lost LGJNPSCL 1,302
Krishna Kumar Das Lost RSTJNVKSP 1,106
Birendra Kumar Paswan Lost VBA 1,041
Priyanka Singh Lost TPLRSP 811
Manish Kumar Lost BGMP 512
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BHOLA YADAV Won RJD 71,547
HARI SAHANI Lost BJP 54,558
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MADAN SAHNI Won JD(U) 27,320
HARINANDAN YADAV Lost RJD 26,677

बहादुरपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

बहादुरपुर विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के मतदाता लगभग 120 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.04% है. बहादुरपुर विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 39,301 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 13.1% है. बहादुरपुर विधानसभा में ग्रामीण मतदाता लगभग 296,829 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 98.94% है. बहादुरपुर विधानसभा में शहरी मतदाता लगभग 3,180 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 1.06% है.

बहादुरपुर विधानसभा में  300009 से अधिक मतदाता(Bahadurpur Vidhan Sabha)

2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार बहादुरपुर विधानसभा के कुल मतदाता – 300009 थी. 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार बहादुरपुर विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 438 थी. 2024 के संसद चुनाव के अनुसार बहादुरपुर विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 311 हो गयी. 2020 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर विधानसभा के मतदाताओं का मतदान – 59.39%, 2019 के संसद चुनाव में बहादुरपुर विधानसभा के मतदाताओं का मतदान – 59.97% और 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर विधानसभा के मतदाताओं का मतदान – 58.19% हुए.

2020 में बहादुरपुर विधानसभा में जदयू की हुई जीत(Bahadurpur Assembly Election)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 85 बहादुरपुर सीट पर जदयू के मदन सहनी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के आरके चौधरी को 2629 मतों के अंतर से हरा दिया है. मदन सहनी को कुल 68538 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आरके चौधरी को 65909 मत मिले. बहादुरपुर विधानसभा सीट पर बड़ा मुकाबला जदयू और राजद के बीच था. जदयू की ओर से मदन सहनी को उम्मीदवार बनाया गया था. वहीं, राजद ने रमेश चौधरी को टिकट दिया था.

भाजपा अब तक नहीं जीत पायी ये सीट

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े भोला यादव ने 71547 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के हरि साहनी को 54558 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 16989 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से जदयू के मदन साहनी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के हरिनंदन यादव को हराया था. जहां मदन साहनी को 27320 मत मिले थे, वहीं हरिनंदन यादव ने 26677 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 643 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel