कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव 2025 (Kusheshwar Asthan Assembly Election 2025)
2021 कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव(Kusheshwar Asthan Assembly Election)
साल 2021 के जुलाई महीने में जेडीयू के इस सीट पर विधायक शशिभूषण हजारी का निधन हो गया, जिससे यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में जेडीयू ने स्व. शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट दिया. इस उपचुनाव में जेडीयू के अमन भूषण हजारी और आरजेडी के गणेश भारती के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के अमन भूषण हजारी को कुल 59,882 वोट मिले, तो वहीं आरजेडी के गणेश भारती को कुल 47,184 वोट मिले. इस उपचुनाव में जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने 12,698 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2020 कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव(Kusheshwar Asthan Vidhan Sabha)
इस चुनाव में जेडीयू के शशिभूषण हजारी और कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के शशिभूषण हजारी को कुल 53,980 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को कुल 46,758 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के शशिभूषण हजारी ने 7,222 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2015 कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव(Kusheshwar Asthan Vidhan Sabha Chunav)
इस चुनाव में जेडीयू के शशिभूषण हजारी और लोजपा के कमला पासवान के बीच मुख्य मुकाबला था. जेडीयू के शशिभूषण हजारी को कुल 50,062 वोट मिले, तो वहीं लोजपा के कमला पासवान को कुल 30,212 वोट मिले. इस चुनाव में जेडीयू के शशिभूषण हजारी ने 19,850 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
2010 कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव
इस चुनाव में बीजेपी के शशिभूषण हजारी और लोजपा के रामचंद्र पासवान के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी के शशिभूषण हजारी को कुल 28,576 वोट मिले, तो वहीं लोजपा के रामचंद्र पासवान को कुल 23,064 वोट मिले. इस चुनाव में बीजेपी के शशिभूषण हजारी ने 5,512 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला(Kusheshwar Asthan Assembly Election 2025)
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में कुशेश्वरस्थान सीट पर मुकावले में एक तरफ है जेडीयू से अमन भूषण हजारी, जिनकी पूरी संभावना हो सकती है कि इस बार भी उन्हें मैदान में खड़ा किया जाये. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर अमन भूषण हजारी के स्व. पिता शशिभूषण हजारी के नाम लगातार तीन बार जीत का रिकॉर्ड रहा है.वहीं इस सीट पर यह देखने लायक होगा कि महागठबंधन आरजेडी, कांग्रेस और कांग्रेस में से किसके उम्मीदवार को चुनावी मैदान में खड़ा करती है.